पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से-हरमनप्रीत कौर और विश्व शिक्षक दिवस आदि शामिल हैं.
1.हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 खेलने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं
• हरमनप्रीत कौर ने यह उपलब्धि सूरत में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध छठे तथा अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हासिल की.
• हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की दसवीं क्रिकेटर बन गई हैं.
• हरमनप्रीत कौर ने टी-20 क्रिकेट करियर की शुरुआत 11 जून 2009 को टौंटन में इंग्लैंड के खिलाफ की थी. इस मैच में उन्होंने आठ रन की पारी खेली थी.
2.केंद्र सरकार ने बिजली समस्या से निपटने हेतु PRAKASH पोर्टल लॉन्च किया
• केंद्र सरकार ने बिजलीघरों को कोयले की अच्छे उपलब्धता को लेकर सभी संबद्ध पक्षों के बीच बेहतर तालमेल हेतु पोर्टल जारी किया है.
• यह पोर्टल खदानों से लेकर ढुलाई तथा बिजली घरों तक में कोयले की उपलब्धता के बारे में सही जानकारी देगा.
• इस पोर्टल के द्वारा घरों में पीछे से चले आ रहे तकनीकी वजह से बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से भी राहत मिलेगी.
3.World Teachers Day 2019: जाने कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है विश्व शिक्षक दिवस
• विश्व शिक्षक दिवस विश्वभर में शिक्षकों की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
• विश्व शिक्षक दिवस 2019 की थीम ‘Young Teachers: The future of the Profession’ है.
• संयुक्त राष्ट्र ने विश्व शिक्षक दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए साल 1994 में यूनेस्को की सिफारिश पर करीब 100 देशों के समर्थन देने के बाद इस बिल को पारित किया था.
• तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है. इसका संचालन पूरी तरह से आईआरसीटीसी करेगी.
• यह ट्रेन कानपुर और गाजियाबाद से होते हुए नई दिल्ली तक जायेगी. यह एक्सप्रेस मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 06 दिन चलेगी.
• तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस एक माध्यम तेज गति वाली ट्रेन है. इस ट्रेन की अधिकतम गति 160 किलोमीटर है.
• ब्रिटेन की कोर्ट ने पाकिस्तान द्वारा हैदराबाद के 7वें निजाम से संबंधित निधियों पर दशकों पुराने कानूनी विवाद को पूरी तरह से खारिज कर दिया.
• हैदराबाद के 7वें निजाम मीर उस्मान अली खान ने लंदन स्थित नेटवेस्ट बैंक में लगभग एक मिलियन पाउंड (लगभग 8.87 करोड़ रुपये) जमा कराए थे. इस रकम को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच करीब 70 साल से मुकदमा चल रहा था.
• निज़ाम के वंशजों ने वर्ष 2008 में विवाद को लेकर पाकिस्तान के साथ अदालत के बाहर समझौते का कोशिश किया था, लेकिन पाकिस्तान ने तब इसका कोई जवाब नहीं दिया था.
6.प्रधानमंत्री मोदी ने देश को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया
• प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल शौचालयों का निर्माण करना ही काफी नहीं है बल्कि इनके उपयोग को आदत का हिस्सा बनाना भी बहुत जरूरी है.
• प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान के वजह से देश की उत्पादकता भी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पहले लोगों को शौचालय की बात करने में संकोच होती थी.
• प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत की थी.
7.राजस्थान में गांधी जयंती पर तंबाकू और पान मसाला पर लगा प्रतिबंध
• राजस्थान यह प्रतिबंध लगाने वाला महाराष्ट्र और बिहार के बाद तीसरा राज्य है.
• राजस्थान के चिकित्सा विभाग के मुताबिक युवाओं में नशे की लत को रोकने हेतु यह अहम कदम उठाया गया है.
• यह प्रतिबंध सरकार ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य सुरक्षा एवं मानक (विक्रय का प्रतिषेध और निर्वधन) विनियम, 2011 के अंतर्गत लगाया है.
8.अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
• यह दिवस प्रत्येक साल उन सभी लोगों के प्रयासों को पहचानने के लिए मनाया जाता है, जो कॉफी व्यवसाय से जुड़े हुए हैं.
• इस दिवस का उद्देश्य उन सभी लोगों को प्रति आदर सम्मान व्यक्त करना है जो खेत से दुकान तक कॉफी को पहुंचाने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं.
• अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने 01 अक्टूबर 2014 को हरेक साल अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाने का फैसला किया था.
9.NITI Aayog के स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक मे केरल शीर्ष स्थान पर
• केरल इस सूचकांक में पहले स्थान पर है. उत्तर प्रदेश इस सूची में सबसे निचले पायदान पर है.
• नीति आयोग ने वित्त वर्ष 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस सूचकांक को तैयार किया है.
• सूचकांक छात्रों की सीखने की क्षमता को बढ़ाने हेतु स्कूलों के प्रयासों पर जोर देता है. इस सूची में पंजाब तथा जम्मू कश्मीर 18वें और 19वें स्थान पर हैं.
10.पंडित जसराज के नाम पर रखा गया ग्रह का नाम, यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय कलाकार
• 13 साल पहले नासा के खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने इस ग्रह की खोज की थी.
• इस ग्रह की खोज 11 नवंबर 2006 को हुई थी. इस ग्रह को ‘बौने’ ग्रह के रूप में भी जाना जाता है.
• पंडित जसराज भारत के पहले संगीतकार हैं तथा विश्वभर में चौथे संगीतकार हैं, जिनके नाम पर अंतरिक्ष में ग्रहों के नाम रखे गये हैं.
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation