टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 16 अक्टूबर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से डब्ल्यूडब्ल्यूई, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार आदि शामिल है.
कविता देवी डब्ल्यूडब्ल्यूई में जगह पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
भारत सहित दुनिया में महिला डब्ल्यूडब्ल्यूई की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी पहली बार किसी भारतीय महिला पहलवान के साथ समझौता किया है. कविता देवी ने रिंग स्किल अपने कोच और गुरु पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन 'दि ग्रेट खली' (दलीप सिंह राणा) से सीखे.
टीएम कृष्णा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु चयनित
टी एम कृष्णा कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध संगीतकार हैं. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कृष्णा को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहीदी दिवस पर सम्मानित करेंगी. यह पुरस्कार उन व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने राष्ट्रीय एकता और सदभावना को बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
भारत में निर्मित पोत आईएनएस किलटन नौसेना में शामिल हुआ
आईएनएस किलटन भारत का यह पहला युद्धपोत है, जिसे कार्बन फाइबर कंपोजिट मैटेरियल से बनाया गया है, जिससे इसे बनाने में कम खर्च आता है. आईएनएस किलटन को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डिंग एडं इंजीनियरिंग में बनाया गया.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/ins-kilton-commissioned-in-indian-navy-1508140410-2
जनधन खाता से देश में बचत की प्रवृत्ति बढ़ी: स्टडी
प्रधानमंत्री जन धन योजना भारत में वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस वक्त तीस करोड़ से ज्यादा जनधन खाता हैं और इनमें से ज्यादातर नोटबंदी के बाद खोले गए थे.
ऑद्रे अजोले यूनेस्को की महानिदेशक चयनित
ऑद्रे अजोले बुल्गारिया की निवासी एवं यूनेस्को की महानिदेशक इरिना बोकोवा का स्थान लेंगी जिनका आठ वर्ष का कार्यकाल, वित्तीय मुश्किलों और फलीस्तीन को सदस्य के तौर पर शामिल करने के कारण चुनौतीपूर्ण रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation