टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 17 अक्टूबर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से टेबिल टेनिस, नवाज शरीफ आदि शामिल है.
सेलेना ने मिस्र में जूनियर एवं कैडेट टेबिल टेनिस में तीन स्वर्ण जीते
सेलेना सेल्वाकुमार ने नाइजीरिया की इस्टर ओरीबामीस के साथ खेलते हुए युगल खिताब जीता. फाइनल में सेलेना सेल्वाकुमार और इस्टर ने मिस्र की फारिदा बाडावे और ग्रीस की मालामातेरिना पापादिमित्रिओयू को 3-2 (11-8, 12-10, 9-11, 8-11, 11-9) से हराया.
नवाज शरीफ सहित 261 सांसद, विधायक निलंबित
ईसीपी की अधिसूचना के अनुसार सात सीनेटरों, नेशनल असेंबली के 71 सदस्य, सिंध, खैबर-पख्तूनख्वा तथा बलूचिस्तान विधानसभाओं के क्रमश: 50, 38 व 11 सदस्यों को निलंबित किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान का उद्घाटन किया
प्रथम चरण में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की स्थापना 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है और इस पर 157 करोड़ रूपये की लागत आई है.
रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स टेनिस खिताब जीता
पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में नडाल को स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त नडाल को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात देकर शंघाई मास्टर्स टेनिस टूर्नमेंट अपने नाम किया.
बीआइएफएल ने इंडसइंड बैंक में विलय की घोषणा की
इंडसइंड बैंक बीएफआइएल का अधिग्रहण करने के बाद देश के ग्रामीण क्षेत्र तक अपनी पहुंच बना सकेगा और उसके नेटवर्क का इस्तेमाल करके छोटे कर्ज देने की लागत को कम कर सकेगा. दोनों कम्पनियों के मध्य काफी समय से इस मामले को लेकर बातचीत की जा रही थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation