टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 21 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से उच्च क्षमता वाला रेल इंजन, खालिद लतीफ आदि शामिल है.
भारत को पहला उच्च क्षमता वाला रेल इंजन प्राप्त हुआ
फ्रांस की कंपनी एल्स्टम फ्रांस ने बारह हजार हॉर्स पावर क्षमता वाले इस पहले इंजन की आपूर्ति की. इस इंजन को कोलकाता बंदरगाह पर हासिल किया. इससे भारत में उच्च क्षमता वाले लोकोमोटिव इंजन चलाये जाने हेतु मार्ग प्रशस्त हो गया.
पीसीबी ने खालिद लतीफ पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया
बैन लगने की वजह से खालिद लतीफ अब क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हो पाएंगे. वे अब न तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कोई मैच खेल सकते हैं और न ही घरेलू स्तर के किसी मैच में हिस्सा ले सकते हैं. हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश असगर हैदर की अगुवाई वाली पंचाट ने यह संक्षिप्त आदेश जारी किया.
मंत्रिमंडल ने दंतचिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017 को मंजूरी प्रदान की
दंतचिकित्सक (संशोधन) विधेयक, 2017 के माध्यम से कानून को सरल बनाया जाएगा. उससे अनावश्यक बातें दूर की जाएँगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की. यह संशोधन विधेयक दंतचिकित्सक अधिनियम, 1948 (1948 के 16) में विधि निर्माण विभाग द्वारा आवश्यक संशोधन पर आधारित होगा.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/cabinet-approves-dentist-amendment-bill-2017-1505917673-2
अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया गया
यह दिवस विश्व शांति, सौहार्द फ़ैलाने एवं युद्ध तथा हिंसा से दूर रहने के प्रति जागरुकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. इस दिवस पर किसी विशेष क्षेत्र में अस्थायी संघर्ष विराम की अवधि तय की जाती है. शांति का संदेश दुनिया के कोने-कोने में पहुँचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने कला, साहित्य, सिनेमा, संगीत और खेल जगत की विश्वविख्यात हस्तियों को शांतिदूत भी नियुक्त कर रखा है.
मंत्रिमंडल ने भारत सरकार मुद्रणालय के आधुनिकीकरण को मंजूरी प्रदान की
आधुनिकीकरण के माध्यम से भारत सरकार के 17 मुद्रणालयों (जीआईपी) को राष्ट्रपति भवन, मिंटो रोड एवं मायापुरी, नई दिल्ली, महाराष्ट्र के नासिक और पश्चिम बंगाल में कोलकाता में टेम्पल रोड स्थित 5 भारत सरकार मुद्रणालयों में एकीकृत किया जा सकेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation