टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से वायु सेना ने युद्ध अभ्यास, शी जिनपिंग, राष्ट्रगान, कार्बन डाईऑक्साइड से ऑक्सीजन पैदा आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर वायु सेना ने युद्ध अभ्यास किया
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के 17 फाइटर प्लेन्स ने युद्ध अभ्यास किया. जिसके तहत फाइटर प्लेन्स ने टचडाउन किया. सबसे पहले कैरियर एयरक्राफ्ट सुपर हरक्यूलिस की लैंडिंग की गई. इससे गरुड़ कमांडो एक्सप्रेस-वे पर उतरे. हरक्यूलिस ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने शी जिनपिंग के दूसरे कार्यकाल को मंजूरी दी
चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पांच साल के दूसरे कार्यकाल को मंजूरी प्रदान की है. साथ ही ऐसे अनेक नेताओं को नियुक्त किया जिन्हें शी जिनपिंग का समर्थन प्राप्त है. 64 वर्षीय शी जिनपिंग के दूसरे कार्यकाल को पार्टी ने सप्ताह भर चले कांग्रेस के सम्मेलन के समापन पर मंजूरी दी. कांग्रेस का यह सम्मेलन पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है.
इस सम्मेलन में 2,350 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. यह सम्मेलन ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में आयोजित किया गया. जिसे चीन के कम्युनिस्ट नेतृत्व का सत्ता केंद्र समझा जाता है.
सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खड़ा होना अनिवार्य नहीं: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खड़े होने की अनिवार्यता पर फैसला सुनाते हुए 24 अक्टूबर 2017 को कहा कि देशभक्ति साबित करने के लिए सिनेमाघरों में राष्ट्रगान के समय खड़ा होना जरूरी नहीं हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सिनेमाघरों में राष्ट्रगान चलाए जाने को लेकर राष्ट्रीय ध्वज संहिता में संशोधन करने के लिए भी कहा है. फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रगान चलाए जाने के दौरान यदि कोई व्यक्ति खड़ा नहीं होता तो यह न माना जाए कि वह देशभक्त नहीं है.
मंगल पर कार्बन डाईऑक्साइड से ऑक्सीजन पैदा करने हेतु अनुकूल स्थितियां : शोध
मंगल ग्रह पर वायुमंडलीय कार्बन डाईऑक्साइड को प्रभावी तरीके से ऑक्सीजन में बदलने की आदर्श स्थितियां मौजूद हैं. यह दावा एक नये अनुसंधान के बाद किया गया. वैज्ञानिकों के अनुसार भविष्य में प्लाज्मा तकनीक के इस्तेमाल से ऐसा संभव हो सकेगा.
पुर्तगाल की यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टो और पेरिस की इकोल पॉलिटेक्निक के शोधकर्ताओं के अनुसार मंगल के वातावरण में 96 प्रतिशत कार्बन डाईऑक्साइड मौजूद है. शोध के अनुसार मंगल के वायुमंडल में दबाव और तापमान का दायरा दिखाता है कि गैर-ऊष्मीय प्लाज्मा का ऑक्सीजन पैदा करने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयोग किया जा सकता है.
सिस्टेमा टेलीसर्विसेज और रिलायंस कम्युनिकेशन्स के विलय को मंजूरी
दूरसंचार विभाग (डॉट) ने 24 अक्टूबर 2017 रिलायंस कम्युनिकेशंस के साथ सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज के विलय को मंजूरी प्रदान की. इस प्रस्तावित सौदे से देशभर में टेलिकॉम ऑपरेटर्स की कुल संख्या घटकर दस रह जाएगी.
अनिल-अंबानी की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने अपने बयान में कहा, “अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस का कहना है कि इसके लिए उसे टेलिकॉम डिपार्टमेंट की भी मंजूरी मिल गई है.”
Comments
All Comments (0)
Join the conversation