टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 30 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से बिहार सरकार, संयुक्त राष्ट्र आदि शामिल है.
बिहार सरकार ने बाढ़ राहत के लिए 1935 करोड़ रुपये की मंजूरी दी
इस राशि से प्रत्येक पीड़ित परिवार को छह हजार रुपये की सहायता दी जाएगी, जिसमें 3,000 रुपये नकद और 3,000 रुपये खाद्यान्न के लिए दिए जाएंगे. बिहार में प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में दूसरे राज्य भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में गैर-राजपत्रित नौकरियों में साक्षात्कार समाप्त करने की घोषणा
केंद्र सरकार के अनुरूप उत्तर प्रदेश सरकार ने भी समूह- ख, ग और घ कर्मचारियों की भर्ती में साक्षात्कार की व्यवस्था समाप्त करने का निर्णय लिया है. समूह-ख श्रेणी के अराजपत्रित कर्मचारियों, समूह-ग और घ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्ती पूरी तरह लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर की जाएगी.
संयुक्त राष्ट्र ने कजाखिस्तान में यूरेनियम बैंक आरंभ किया
इस यूरेनियम बैंक का उद्देश्य विश्व के विभिन्न देशों को किसी भी कारण उत्पन्न हुई बाधा के बावजूद परमाणु ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है. विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित जानकारी के अनुसार, परमाणु ईधन रिज़र्व हाल ही में खोला गया है.
भारत सरकार द्वारा सुरक्षित मेल सेवा आरंभ करने का निर्णय
सरकार की ई-मेल नीति के अनुसार नेशनल इन्फॉरमेटिक्स सेंटर के जरिये केन्द्र और राज्य में सभी सरकारी अधिकारियों को एक ई-मेल आईडी दिया जाएगा. फिलहाल यह सेवा 50 लाख उपयोगकर्ताओं को दी जाएगी. इस समय उपयोगकर्ताओं आधार 16 लाख है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/secure-mail-service-by-govt-of-india-hindi-1504076020-2
बीएसएनएल ने जीएसटी ऐप का शुभारम्भ किया
ऐप के माध्यम से बड़े व्यवसायों के साथ-साथ छोटे और माध्यम उद्यमों को जीएसटी भरने में सहायता मिलेगी. बीएसएनएल (BSNL) ने ऐप के लिए मैसर्स मास्टर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (MIPL) के साथ साझेदारी की. एप में जीएसटी रिटर्न की तैयारी करने, रिटर्न फाइल करने, भुगतान के लिए जीएसटी चालान बनाने जैसी अनेक सुविधाएं हैं.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/bsnl-introduced-app-for-filling-gst-1504074246-2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation