टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 अगस्त 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
गुजरात ने प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार से मांगी 2,000 करोड़ रुपये की मदद
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने 10 अगस्त 2021 को विश्व शेर दिवस मनाने के लिए राज्य वन विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए, एक वीडियो संबोधन में यह बताया है कि, केंद्र सरकार द्वारा 2,000 करोड़ रुपये की आवंटन प्रक्रिया पर काम चल रहा है.
इस परियोजना के लिए गुजरात सरकार द्वारा वित्त पोषण प्रस्ताव में आवास और जनसंख्या प्रबंधन के लिए 712 करोड़ रुपये, सिंह मित्र योजना के तहत हितधारकों के तौर पर शामिल समुदायों के लिए 375 करोड़ रुपये की राशि शामिल है.
भारत का पहला 'वॉटर प्लस' शहर बना इंदौर, जानें विस्तार से
गौरतलब है कि ‘वॉटर प्लस’ की चयन प्रक्रिया में देश के 84 शहरों ने आवेदन किये थे. इसमें से सिर्फ 33 शहरों को जमीनी सत्यापन के लिये उचित पाया गया था. जमीनी सत्यापन में इंदौर शहरवासियों की मेहनत ने एक बार फिर इतिहास रचा है.
इंदौर में वॉटर प्लस का सर्वे 9 से 14 जुलाई के बीच हुआ था. केंद्रीय टीम ने शहर में लगातार 5 दिनों तक घूमकर सभी पैमानों पर जांच की थी. टीम ने कम्युनिटी टॉयलेट पब्लिक टॉयलेट के साथ 11 पैरामीटर पर इंदौर शहर में सर्वे किया था.
स्वतंत्रता दिवस 2021: स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 'नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट' होगी थीम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 टोक्यो खेलों में पदक जीतने वाले सभी ओलंपियनों को इस आयोजन के लिए विशेष आमंत्रण भेजा गया है.
आपको बता दें कि भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है. स्वतंत्रता दिवस हमें उन सभी बलिदानों की याद दिलाता है जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्त करने के लिए किए गए थे.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2021: जानें कब और क्यों मनाया जाता यह दिवस
देश और समाज की तरक्की में नौजवानों को जोड़ना और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मुहैया कराना इस विश्व युवा दिवस का उद्देश्य होता है. इस मौके पर विश्वभर में कई तरह के प्रोग्रामों का आयोजन कर उसमें युवाओं को शामिल किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के लिए प्रत्येक वर्ष संयुक्त राष्ट्र एक विषय तय करता है जो सभी वैश्विक समुदायों और नागरिकों के लिए प्रासंगिक है. इस वर्ष की थीम "ट्रांसफॉर्मिंग फूड सिस्टम्स: यूथ इनोवेशन फॉर ह्यूमन एंड प्लैनेटरी हेल्थ" है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation