टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
चीन नवंबर 2020 में भेजेगा दुनिया का पहला Asteroid Mining Robot
यह ऐस्टरॉयड पर लैंड करने और खनन करने के लिए जरूरी टेक्नॉलजी को टेस्ट करेग. दरअसल ऐस्टरॉयड मूल्यवान खनिज संसाधन से भरे होते हैं. ऐसे में चीन की निगाहें सोना, चांदी और कोबाल्ट जैसे मूल्यवान संसाधनों पर टिकी हुई हैं. चीन अंतरिक्ष अनुसंधान में भी तेजी से आगे बढ़ने के लिए कदम उठा रहा है.
चीन नवंबर 2020 में दुनिया का पहले उत्खनन रोबोट अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी में लगा हुआ है. बीजिंग की एक निजी कंपनी ओरिजिन स्पेस इस महत्वाकांक्षी प्रोजोक्ट को लॉन्च करेगी. इस रोबोट का नाम एस्ट्रॉयड माइनिंग रोबोट रखा गया है. इस नाम के बावजूद इस यह रोबोट उत्खनन का काम नहीं करेगा.
अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
इस दिवस का मुख्य उद्देश्य उन सभी लोगों को प्रति आदर सम्मान व्यक्त करना है जो खेत से दुकान तक कॉफी को पहुंचाने हेतु बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं. अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में इटली के मिलान में पहला विश्व कॉफी दिवस आयोजित किया था.
अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन की स्थापना साल 1963 में लंदन में हुई थी. इस संगठन का मुख्य उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग के माध्यम से विश्व कॉफी क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटना है. अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन की सदस्य सरकारें विश्व कॉफी उत्पादन का 98 प्रतिशत और विश्व उपभोग का 67 प्रतिशत प्रतिनिधित्व करती हैं.
भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया
ओडिशा के बालासोर में 30 सितम्बर 2020 को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया. यह मिसाइल 400 किलोमीटर तक वार करने में सक्षम है. डीआरडीओ ने यह परीक्षण अपने पीजे-10 परियोजना के तहत किया है. इस टेस्ट के लिए मिसाइल को देसी बूस्टर से लक्ष्य पर दागा गया.
डीआरडीओ और रूस के प्रमुख एरोस्पेस उपक्रम एनपीओएम द्वारा संयुक्त रूप से विकसित ब्राह्मोस मिसाइल 'मध्यम रेंज की रेमजेट सुपरसोनिक क्रूज' मिसाइल है. इस मिसाइल को पनडुब्बी, युद्धपोत, लड़ाकू विमान तथा जमीन से दागा जा सकता है. यह मिसाइल पहले से ही भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना के पास है.
जनरल अटलांटिक ने मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल में 498.31 मिलियन डॉलर का किया निवेश
यह नवीनतम निवेश भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयरों के मूल्य को 1 प्रतिशत तक बढ़ा देगा. इस निजी इक्विटी फर्म के साथ होने वाला यह नया सौदा अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी की विस्तार योजनाओं में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी पर बल देगा क्योंकि इसका लक्ष्य मुख्य तेल और गैस कारोबार से अलग होना है.
जनरल अटलांटिक से नवीनतम निवेश के साथ, जिसने स्लैक, एयरबीएनबी और उबेर में भी निवेश किया है, रिलायंस ने अपने खुदरा कारोबार के लिए लगभग 2.3 बिलियन डॉलर जुटाए हैं. यह निवेश रिलायंस रिटेल को 4.29 ट्रिलियन रुपये का पूर्व-धन मूल्यांकन देता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation