टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 अक्टूबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-आईआईटी मद्रास और अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस आदि शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में शामिल
प्रधानमंत्री ने आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में छात्रों से कहा कि आप विश्व में कहीं भी काम करें लेकिन अपनी जन्मभूमि की जरूरतों का हमेशा ध्यान रखें. प्रधानमंत्री मोदी आईआईटी मद्रास के 56वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे. प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नई पहुंचने के बाद कहा की चेन्नई आकर हमेशा मुझे बहुत प्रसन्नता होती है.
प्रधानमंत्री मोदी वहां स्थित रिसर्च पार्क में शुरू हुए विभिन्न स्टार्ट अप का जायज़ा लिये. आईआईटी मद्रास रिसर्च पार्क भारत का पहला विश्वविद्यालय आधारित रिसर्च पार्क है. इस पार्क की शुरुआत साल 2010 में हुई थी. यह पार्क 12 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है.
डॉ. हरबर्ट क्लेबर कौन है, जिनकी याद में गूगल ने बनाया डूडल
हरबर्ट क्लेबर नशे की लत से छुटकारा दिलाने में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की थी. गूगल ने डॉ हरबर्ट क्लेबर के याद में डूडल समर्पित किया है. गूगल ने यह सम्मान डॉ हरबर्ट क्लेबर के प्रतिष्ठित नेशनल एकेडमी ऑफ मेडिसिन हेतु चुने जाने की 23वीं वर्षगांठ पर किया है.
हरबर्ट क्लेबर येल यूनिवर्सिटी में साल 1968 से साल 1989 तक मनोचिकित्सा के प्रोफेसर के थे. उन्होंने यह पता लगाने का प्रयास किया कि व्यक्ति को नशे की लत क्यों लगती है तथा इनसे कैसे छुटकारा पाया जा सकता है. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी में ड्रग्स डिपेंडेंस यूनिट की स्थापना की थी.
अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?
अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य कॉफी पेय को बढ़ावा देना है. इस दिवस का उद्देश्य उन सभी लोगों को प्रति आदर सम्मान व्यक्त करना है जो खेत से दुकान तक कॉफी को पहुंचाने हेतु बहुत ही कड़ी मेहनत करते हैं. साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने इटली के मिलान में पहला विश्व कॉफी दिवस आयोजित किया था.
कॉफी उत्पादक देश में भारत विश्व का 6वां सबसे बड़ा देश है. भारत विश्व की कुल चार प्रतिशत कॉफी का उत्पादन करता है. कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन विश्व में ब्राज़ील, वियतनाम, कोलंबिया, इंडोनेशिया तथा इथियोपिया द्वारा किया जाता है. भारत में कॉफी के सबसे बड़े उत्पादक राज्य कर्नाटक 71 प्रतिशत, केरल 21 प्रतिशत तथा तमिलनाडू 5 प्रतिशत हैं.
NITI Aayog के स्कूल शिक्षा गुणवत्ता सूचकांक मे केरल शीर्ष स्थान पर
नीति आयोग द्वारा जारी इस सूची में देश के 20 बड़े राज्यों में केरल पहले स्थान पर हैं जबकि राजस्थान दूसरे स्थान पर और कर्नाटक तीसरे स्थान पर हैं. नीति आयोग ने साल 2016-17 के आंकड़ों के आधार पर इस सूचकांक को तैयार किया है. इस सूची में पंजाब और जम्मू कश्मीर 18वें और 19वें स्थान पर हैं.
इस रिपोर्ट का नाम ‘द सक्सेस ऑफ़ आवर स्कूल्स-स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स’ है. यह रिपोर्ट स्कूल जाने वाले बच्चों के सीखने के परिणामों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सूचकांक पर आधारित है. उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े राज्यों में से एक है, लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में इसका प्रदर्शन बहुत ही खराब है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation