टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-अमेरिकी अभिनेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शामिल हैं.
हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता किर्क डगलस का निधन, जानें इनके बारे में सबकुछ
किर्क डगलस के बेटे माइकल डगलस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर उनके निधन की खबर दी. किर्क डगलस ने 6 दशकों तक हॉलिवुड पर राज किया. वे अमेरिकी सिनेमा के गोल्डेन एरा के एक सफल अभिनेता रहे हैं.
किर्क डगलस का जन्म 09 दिसंबर 1916 को हुआ था. किर्क डगलस एक अमेरिकी अभिनेता, निर्माता, निर्देशक और लेखक थे. उनको डेब्यू करने के तीन साल के अंदर ही ऑस्कर के लिए पहला नॉमिनेशन मिला था.
प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला, राम मंदिर ट्रस्ट का नाम होगा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र
यह ट्रस्ट अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण और उससे संबंधित विषयों पर निर्णय के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र होगा. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संदर्भ में सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया था और उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे मंजूरी दे दी है.
केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के वधावन में एक नए प्रमुख बंदरगाह की स्थापना की मंजूरी दी
यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किया गया. वधावन बंदरगाह ‘भू-स्वामित्व मॉडल’ में विकसित किया जाएगा. कंटेनर जहाजों के लगातार बढ़ रहे आकार के कारण भारत के पश्चिमी तट पर डीप ड्राफ्ट बंदरगाह का विकास करना अत्यंत आवश्यक हो जाता है.
जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) भारत में सबसे बड़ा है. यह पोर्ट विश्वभर में 28वें स्थान पर है. तट के निकट वधावन बंदरगाह में प्राकृतिक ड्राफ्ट करीब 20 मीटर है. वधावन बंदरगाह का विकास 16,000 से 25,000 टीईयू क्षमता के कंटेनर जहाजों को आमंत्रित करने में समर्थ बनायेगा.
Donald Trump की बड़ी जीत, अमेरिकी सीनेट ने राष्ट्रपति को महाभियोग के सभी आरोपों से किया बरी
डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगियों रिपब्लिकन के बहुमत वाले सीनेट ने शक्ति के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 के अंतर से खारिज किया. दूसरे आरोप कांग्रेस (संसद) की कार्रवाई बाधित करने के आरोप से 53-47 वोट के अंतर से खारिज किया गया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर आरोप था कि उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग किया है. अमरीकी संविधान के अनुसार राष्ट्रपति को देशद्रोह, रिश्वत तथा दूसरे कुछ संगीन अपराधों में महाभियोग का सामना करना पड़ता है.
UNESCO ने जयपुर को World Heritage City का प्रमाण पत्र दिया
यूनेस्को की महानिदेशक आंद्रे अजोले ने कहा कि जयपुर के लोगों ने टिकाऊ भविष्य के निर्माण हेतु सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के जो प्रयास किए हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने मान्यता दी.
जयपुर को हेरिटेज सिटी का दर्जा मिलने से घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोकल अर्थव्यवस्था को बढावा मिलेगा. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा. राजस्थान में 37 विश्व धरोहर स्थल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation