टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आदि शामिल हैं.
अफ्रीकी देशों की रक्षा जरूरतों को पूरा करेगा भारत: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
भारत, अफ्रीकी देशों का हर वक्त में साथ देने वाला देश है तथा वे उनके साथ खुले मन से साझेदारी का इच्छुक हैं. अफ्रीकी देशों से सामरिक सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ भारत वहां अपने रक्षा उत्पादों हेतु नया बाजार भी तलाश रहा है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अफ्रीकी रक्षा मंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत उनके साथ संबंधों को मजबूत बनाने हेतु कदम उठाता रहेगा. भारत और अफ्रीका के मध्य समझौतों की बुनियाद में अफ्रीकी देशों की आवश्यकताएं होंगी.
क्या है Public Safety Act: इसके बारे में यहां जाने सबकुछ
यह कानून सार्वजनिक सुरक्षा का हवाला देते हुए किसी भी व्यक्ति को दो साल तक बिना मुकदमे गिरफ्तारी या नजरबंदी की अनुमति देता है. पिछले साल उमर अब्दुल्ला के पिता फारुख अब्दुल्ला को इस एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया था.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति को संवैधानिक सुरक्षा प्रदान करना होता है. अधिनियम की धारा-22 लोगों के हित में की गई कार्रवाई हेतु सुरक्षा प्रदान करती है. यह कानून जम्मू कश्मीर में पहली बार तत्कालीन मुख्यमंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला ने साल 1978 में लागू किया था.
राष्ट्रपति ने डॉ. धर्मशक्तु को अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से किया सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. एन.एस. धर्मशक्तु को व्यक्तिगत श्रेणी तथा कुष्ठरोग मिशन ट्रस्ट को संस्थागत श्रेणी में अंतरराष्ट्रीय गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया. कुष्ठ रोग एक हवा जनित संक्रामक रोग है. यह रोग माइकोबैक्टीरियम लेप्रे बैक्टीरिया के फैलने से होता है.
यह पुरस्कार कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के जीवन की गुणवत्ता सुधारने में व्यक्तियों तथा संस्थाओं के सराहनीय योगदान को मान्यता देता है. यह पुरस्कार हरेक दूसरे साल कुष्ठ रोग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने हेतु व्यक्तियों तथा संस्थाओं को दिया जाता है.
बौद्धिक संपदा सूचकांक में भारत 40वें स्थान पर, जाने अमेरिका किस स्थान पर
केंद्र सरकार ने साल 2016 में राष्ट्रीय आईपीआर नीति जारी करने के बाद से नवोन्मेषण और रचनात्मकता में निवेश बढ़ाने का केंद्रित प्रयास किया है. इस सूचकांक में दुनिया की 53 अर्थव्यवस्थाओं में बौद्धिक संपदा परिवेश का आकलन किया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में 42.66 के स्कोर के साथ अमेरिका पहले नंबर पर है. इस साल भारत ने अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक में 16.22 का स्कोर हासिल किया है. जीआईपीसी ने यह सूचकांक 45 संकेतकों पर तैयार किया है.
कोरोना वायरस क्या है? चीन में कोरोना वायरस से अब तक 636 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट के जारी आंकड़ों के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगभग 636 हो गई है. वहीं, इस विषाणु से संक्रमित होने से अब तक लगभग 30 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है.
डब्ल्यूएचओ ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है. इस वायरस से सर्वाधिक लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है. यह संक्रमण विश्वभर में फैल गया है. कोरोना वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation