टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 फरवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से अमेरिकी प्रशासन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य नेताओं पर प्रतिबंध की घोषणा की
अमेरिकी प्रशासन ने म्यांमार में सैन्य शासन के चलते म्यांमार में सैन्य नेताओं पर प्रतिबंध लगाए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इस सप्ताह प्रतिबंध के पहले दौर में उन लोगों को चिन्हित करेगा जिन पर प्रतिबंध लगाए जाने हैं.
सरकार प्रतिबंधों के लक्ष्यों की पहचान करेगी और निर्यात प्रतिबन्ध लागू करेगी. राष्ट्रपति बाइडेन ने म्यांमार की सेना को तुरंत बंदियों को छोड़ने के लिए कहा है. बाइडेन ने कहा कि हम निर्यात पर भी सख्त नियंत्रण लगाने वाले हैं.
केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ान के किराये में 30 प्रतिशत तक का किया इजाफा, जानें वजह
केंद्र सरकार ने अलग-अलग रूट्स के लिए न्यूनतम और अधिकतम किराया (Minimum and Maximum Fare) तय कर दिया है. न्यूनतम किराए में 10 प्रतिशत तक और अधिकतम किराए में 30 प्रतिशत तक की बढोतरी कर दी है. वहीं सरकार ने ये भी साफ कर दिया है कि 31 मार्च 2021 तक घरेलू उड़ान का परिचालन 80 प्रतिशत क्षमता के साथ होता रहेगा.
सरकार के इस कदम से घरलू हवाई किराया 10 से 30 प्रतिशत ज्यादा महंगा हो गया है. कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के कारण दो महीने के अंतराल के बाद, मंत्रालय ने 25 मई, 2020 से घरेलू यात्री सेवाओं को फिर से शुरू किया था. हालांकि, एयरलाइंस को पूर्व-कोविड घरेलू उड़ानों का 33 प्रतिशत से अधिक के संचालन की अनुमति नहीं थी.
China के अंतरिक्ष यान ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया
चीन का ‘तियानवेन-1’ अंतरिक्षयान मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश कर चुका है. यह दो दिन में दूसरी बार है जब किसी यान ने लाल ग्रह की कक्षा में प्रवेश किया है. एक दिन पहले ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के होप अंतरिक्षयान ने मंगल की कक्षा में प्रवेश किया था.
अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो आठ बार सफलतापूर्वक लाल ग्रह पर पहुंच चुका है. चीन के लिए यह अब तक का सर्वाधिक महत्वकांक्षी मिशन है. यदि सबकुछ योजना के मुताबिक चला तो कुछ महीनों में रोवर यान से अलग हो जाएगा और मंगल की सतह पर उतरने का प्रयास करेगा.
टोक्यो ओलंपिक के प्रमुख योशीरो मोरी छोड़ सकते हैं अपना पद
टोक्यो ओलंपिक प्रमुख ने महिलाओं की बहुत अधिक बात करने की प्रवृत्ति के बारे में और प्रतिद्वंद्विता की तीव्र भावना के बारे में शिकायत की थी जब उनसे जापानी ओलंपिक समिति (JOC) के बोर्ड के सदस्यों के बीच लैंगिक विविधता बढ़ाने के बारे में सवाल किया गया था.
योशीरो मोरी ने पिछले हफ्ते यह कहा था कि, महिलाओं को "संक्षेप में बोलने में कठिनाई" होती है, जिसके बाद उन पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ने लगा था. टोक्यो ओलंपिक प्रमुख ने 03 फरवरी, 2021 को जापान ओलंपिक समिति (JOC) की ऑनलाइन बैठक में यह टिप्पणी की थी जिसमें मीडिया भी शामिल था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation