टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 16 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से गलवान घाटी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
ICMR ने जांच के लिये त्वरित एंटीजन किट्स के इस्तेमाल की अनुशंसा की
आईसीएमआर ने कहा कि रैपिड एंटीजन जांच द्वारा जिन संदिग्ध व्यक्तियों में कोविड-19 नहीं पाया जाता उनमें बाद में इसकी संभावना को पूरी तरह खत्म करने के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराई जानी चाहिए, जबकि जिन लोगों मेंएंटीजन जांच में संक्रमण की बात आ जाती है.
आईसीएमआर का दावा है कि इसके जरिए सिर्फ आधे घंटे में किसी भी टेस्ट का परिणाम पता किया जा सकता है. अभी तक देश में मुख्य तौर पर RT-PCR तकनीक के जरिए ही कोरोना वायरस का सैंपल मापा जाता है. इसके जरिए कुल 3 से 4 घंटे की प्रक्रिया के बाद रिजल्ट आता है, हालांकि ट्रांसपोर्ट के लिए अलग से समय लगता है.
कैथी लाइडर्स नासा के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की पहली महिला प्रमुख बनीं
कैथी लाइडर्स एक वाणिज्यिक चालक दल की प्रबंधक थीं और वर्ष 2014 से अंतरिक्ष यात्रियों को निजी अंतरिक्ष यान पर अंतरिक्ष में भेजने के लिए नासा के प्रयासों को निर्देशित कर रही हैं. कैथी लाइडर्स ने मई 2020 में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से आरंभिक निजी चालक दल उड़ान DEMO-2 का निरीक्षण किया.
नासा के प्रशासक, जिम ब्रिडेनस्टाइन ने यह बताया कि कैथी ने हमें जोश के साथ असाधारण अनुभव भी प्रदान किया है, जिसकी हमें आर्टेमिस के साथ आगे बढ़ने और पहली महिला और पहले आदमी को वर्ष 2024 तक चंद्रमा पर उतारने के अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यकता है.
भारत-चीन विवाद: गलवान घाटी के पास भारत-चीन के सैनिकों में हिंसक झड़प
गलवान घाटी में सेनाओं को पीछे करने की कवायद के दौरान बीती रात हिंसक झड़प हो गई. इस झड़प में भारतीय सेना के अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं. बताया जा रहा है कि केवल भारत की तरफ ही नहीं बल्कि चीन की तरफ भी कुछ सैनिकों को चोट पहुंची है.
भारत और चीन के सैनिकों के बीच 5 मई 2020 को पहली बार पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में हिंसक झड़प हुई थी. इसके बाद दोनों देशों के सैनिक दो और बार आपस में भिड़े थे. इस विवाद को खत्म करने के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर लगातार बातचीत जारी थी.
ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार दो महीने के लिए स्थगित, जानें वजह
कोरोनावायरस के कारण एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने घोषणा की कि 93वें अकादमी पुरस्कार 25 अप्रैल 2021 तक स्थगित कर दिए दिए गए हैं. इसकी प्रारंभिक तिथि 28 फरवरी 2021 थी. यह आयोजन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होगा.
यह चौथी बार है जब ऑस्कर स्थगित किया गया है. पहली बार इसे साल 1938 में लॉस एंजिल्स में बाढ़ के बाद स्थगित किया गया था. इसके बाद फिर साल 1968 में, डॉ मार्टिन लूथर किंग, जूनियर और साल 1981 में राष्ट्रपति रीगन की हत्या के प्रयास के बाद इसे स्थगित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation