टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सीमा सुरक्षा बल और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
राकेश अस्थाना को BSF का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया
कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी एस के कौमुदी को गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) नियुक्त किया गया है.
राकेश अस्थाना के लिए सबसे बड़ी चुनौती घुसपैठ पर रोक लगाना रहेगी. वजह है पाकिस्तान सीमा से आतंकी कश्मीर में घुसपैठ करते हैं तो वहीं बांग्लादेश सीमा से तस्कर पश्चिम बंगाल में घुसने का प्रयास करते हैं. उनके सामने पाकिस्तान और बांग्लादेश बॉर्डर पर कई चुनौतियां भी हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने PM CARES फंड को NDRF में ट्रांसफर करने की मांग खारिज की
जस्टिस आर. सुभाष रेड्डी, अशोक भूषण और एम.आर. शाह की खंडपीठ ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि PM CARES फंड में किए गए योगदान एक धर्मार्थ ट्रस्ट के फंड थे, हालांकि, विभिन्न व्यक्तियों या संगठनों द्वारा NDRF को दिए गए योगदान पर कोई वैधानिक निषेध नहीं था.
केंद्र सरकार ने 28 मार्च, 2020 को सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के तौर पर PM CARES फंड की स्थापना की थी. इस फंड की स्थापना कोविड -19 जैसी किसी भी प्रकार की आपादा या आपात स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ की गई थी.
विश्व फोटोग्राफी दिवस 2020: जाने क्यों मनाया जाता है फोटोग्राफी दिवस?
विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, विचारों को एक-दूसरे के बीच साझा करना तथा सबको प्रोत्साहित करना है. फोटोग्राफी को आजीविका के रूप अपनाने वाले बहुत सारे लोगों की संख्या एकत्रित हो चुकी है.
फोटोग्राफी के आविष्कार से संसार के लोगों को एक-दूसरे के करीब लाया. फोटोग्राफी के आविष्कार से ही एक-दूसरे को जानने, उनकी संस्कृति को समझने और इतिहास को समृद्ध बनाने में भी बहुत बड़ी मदद मिली है. अमेरिकन फोटोग्राफर रॉबर्ट कॉर्नेलियस ने साल 1839 के शुरूआती महीने में एक सेल्फी ली थी.
सत्यपाल मलिक बने मेघालय के राज्यपाल, जानें उनके बारे में सबकुछ
यह आदेश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जारी किया है. ये नियुक्ति उस दिन से अमल में आएगी जिस दिन राज्यपाल अपना कार्यभार संभालेंगे. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का तबादला कर उन्हें मेघालय का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
सत्यपाल मलिक को 25 अक्टूबर 2019 को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और 03 नवंबर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था. जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद सत्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल बना दिया गया था. उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation