टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 26 फरवरी 2020

Feb 26, 2020, 18:30 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली बरसी और विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट आदि शामिल हैं.

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली बरसी और विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट आदि शामिल हैं.

बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली बरसी: जानें विस्तार से कब क्या हुआ?

वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने श्रीनगर एयरबेस में 51 स्क्वाड्रन कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नजीर के साथ मिराज-2000 तथा सुखोई-30 एमकेआई विमानों के साथ मिशन के लिए उड़ान भरी. पूर्व वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि मूल रूप से, यह हमारे ऑपरेशन करने के तरीके में एक बदलाव है.

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक साल पहले 14 फरवरी 2019 को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. भारत ने 14 फरवरी को हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी की देर रात इसका बदला लिया था.

सबसे प्रदूषित देशों में भारत का 5वां स्थान, जानें पाकिस्तान किस स्थान पर

विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट-2019 का यह डेटा आइक्यू एयर विजुअल के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है. यह रिपोर्ट प्रत्येक साल तैयार होती है. नई रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि विश्व के तीस सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में 21 भारत के हैं.

रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश विश्व का सबसे प्रदूषित देश है. उसके बाद पाकिस्तान दूसरे स्थान पर आता है. इस रिपोर्ट में तीसरे स्थान पर मंगोलिया, चौथे स्थान पर अफगानिस्तान और पांचवे स्थान पर भारत है. शुरूआत के सभी पांच देशों की हवा की गुणवत्ता खराब है.

घोंघे की नई प्रजाति का नाम ग्रेटा थनबर्ग के नाम पर रखा गया

वैज्ञानिकों ने यह नाम पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के सम्मान में दिया है. वैज्ञानिकों ने जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता फैलाने में ग्रेटा थनबर्ग के प्रयासों के लिए यह निर्णय लिया. घोंघे की यह प्रजाति कैनेओगैस्ट्रोपोडा समूह की है.

वैज्ञानिकों का कहना है कि ग्रेटा थनबर्ग के नामकरण के पीछे उनका मुख्य उद्देश्य दुनिया को ग्रेटा थनबर्ग के प्रयासों के प्रभाव तथा महत्व के बारे में सूचित करना है. यह प्रजाति भूमि पर रहती है और अत्यधिक तापमान में उतार-चढ़ाव और वनों की कटाई से प्रभावित हो सकती है.

इसरो 05 मार्च को जियो इमेजिंग सेटेलाइट जीसैट-1 करेगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत

यह उपग्रह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया जाएगा. इसरो के मुताबिक यह लगभग 18 मिनट का मिशन होगा. यानी प्रक्षेपण के 18 मिनट बाद जीएसएलवी मार्क-2 रॉकेट उपग्रह को उसकी कक्षा में स्थापित कर देगा.

इसरो के मुताबिक यह सैटेलाइट मौसम की भविष्यवाणी और प्राकृतिक आपदा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. इस सैटेलाइट की कक्षा ऐसी होगी और इसे ऐसे कोण पर स्थापित किया जाएगा कि वे भारतीय उपमहाद्वीप पर 24 घंटे निरंतर नजर रख सकेगा.

मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का निधन, जानें विस्तार से

होस्नी मुबारक तीन दशक तक मिस्र के राष्ट्रपति रहे थे. मिस्र में प्रदर्शनकारियों की हत्या में उन्हें भी दोषी ठहराया गया था. हालांकि बाद में अदालत के फैसले को बदल दिया गया था और मार्च 2017 में बाहर आ गए थे.

होस्नी मुबारक साल 1981 में अनवर सदत की हत्या के बाद सत्ता में आए थे. होस्नी मुबारक को उप-राष्ट्रपति से राष्ट्रपति बनाया गया था. वे मुहम्मद अली पाशा के बाद सबसे लंबे समय से मिस्र के शासक रहे हैं.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News