बालाकोट एयर स्ट्राइक का एक साल पूरे होने के मौके पर 26 फरवरी 2020 को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदोरिया ने खुद मिग-21 विमान उड़ाया. वायुसेना प्रमुख भदौरिया ने श्रीनगर एयरबेस में 51 स्क्वाड्रन कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन नजीर के साथ मिराज-2000 तथा सुखोई-30 एमकेआई विमानों के साथ मिशन के लिए उड़ान भरी.
पूर्व वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ ने कहा कि मूल रूप से, यह हमारे ऑपरेशन करने के तरीके में एक बदलाव है. उन्होंने कहा कि बालाकोट ऑपरेशन के बाद बहुत सारी चीजें लागू की गई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बालाकोट एयरस्ट्राइक के एक साल पूरा होने पर हम संतुष्टि के साथ पीछे मुड़कर देखते हैं.
जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एक साल पहले 14 फरवरी को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हमला हुआ था. इस हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. भारत ने 14 फरवरी को हुए जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद 26 फरवरी की देर रात इसका बदला लिया था.
इस बदले में भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश के आतंकी कैंप को नेस्तानबूद कर दिया था.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय वायुसेना के इस एयर स्ट्राइक में जैश के लगभग 250 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया था. भारत ने इसका वीडियो जारी कर सबूत भी दिखाए थे.
पुलवामा अटैक: विस्तार से
दरअसल, 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था. तभी एक कार ने सड़क की दूसरी ओर से आकर इस काफिले के साथ चल रहे वाहन में टक्कर मार दी. इसके साथ ही एक जबरदस्त धमाका हुआ. यह आत्मघाती हमला इतना बड़ा था कि मौके पर ही सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए. पुलवामा आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्सा पैदा हो गया था.
यह भी पढ़ें:सेना में स्थायी कमीशन क्या होता है, जानिए इसके बारे में सबकुछ
पुलवामा आतंकी हमले का हर कोई आतंकियों से इसका बदला लेना चाहता था. सरकार ने भी पुलवामा के शहीदों की शहादत का बदला लेने हेतु 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित आतंकी कैंप पर हमला कर दिया. सरकार ने पुलवामा हमले का बदला लेने हेतु भारतीय वायुसेना को चुना था. भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को तड़के बालाकोट में आसमान से बमवर्षा शुरू कर दी थी.
इस ऑपरेशन की गोपनीयता बनाए रखने के लिए इसका कोडनेम ‘ऑपरेशन बंदर’ रखा गया था. भारतीय वायुसेना के इस सैन्य ऑपरेशन के लिए 12 मिराज लड़ाकू विमानों को भेजा गया था. इस ऑपरेशन को बहुत ही गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया था.
यह भी पढ़ें:Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला, सेना में महिलाओं के लिए होगा स्थायी कमीशन
यह भी पढ़ें:अमेरिका ने भारत को इंटिग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम बेचने को मंजूरी दी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation