टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 27 जनवरी 2020

Jan 27, 2020, 18:05 IST

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शामिल हैं.  

Top Current Affairs in hindi
Top Current Affairs in hindi

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 जनवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि शामिल हैं.  

केंद्र सरकार ने Air India में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की पेशकश की

एअर इंडिया को बेचने की यह केंद्र सरकार की दूसरी कोशिश है. पिछली बार सरकार का एयर इंडिया को बेचने का प्रयास सफल नहीं हुआ था. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले एक मंत्री समूह ने 07 जनवरी 2020 को एयर इंडिया के निजीकरण से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने हेतु देश के दिग्गज औद्योगिक घराने हिन्दुजा ग्रुप तथा अमेरिकी फंड इंटरअप्स ने अपनी इच्छा जताई है. एअर इंडिया लंबे समय से घाटे में चल रही है. वित्त वर्ष 2018-19 में 8,556.35 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.

मशहूर बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट की हेलिकॉप्टर हादसे में निधन, जानिए उनके बारे में सब कुछ

कोबे ब्रायंट को बास्केटबॉल की दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने ट्वीट में कोबे ब्रायंट को श्रद्धांजलि दी है.

कोबे ब्रायंट का जन्म 23 अगस्त 1978 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में हुआ था. उन्होंने बास्केटबॉल की दुनिया में अवॉर्ड एवं सम्मान हासिल करने के साथ-साथ एक ऑस्कर अवॉर्ड भी हासिल किये थे. उन्होंने साल 2008 में एनबीए के सबसे अहम खिलाड़ी का ख़िताब हासिल किया था.

Padma Awards 2020: अरुण जेटली और सुषमा स्वराज समेत सात हस्तियों को पद्म विभूषण पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी है. इस बार 33 महिलाओं को पद्म पुरस्कार मिले हैं. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस, पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी नाम है.

इस बार सात हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण तथा 118 को पद्मश्री पुरस्कार देने का घोषणा किया गया है. पद्म विभूषण सम्मान भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला दूसरा उच्च नागरिक सम्मान है. यह सम्मान देश के लिये असैनिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान हेतु दिया जाता है.

कोरोना वायरस क्या है? भारत में कोरोना वायरस ने दी दस्तक, चीन में अबतक 80 की मौत

कोरोना वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है. इससे पहले मुंबई और जयपुर सहित देशभर में सात संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है. इस बीच इस वायरस से अकेले चीन में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए वुहान में हॉटलाइन स्थापित की है.

सार्स वायरस परिवार का एक नया सदस्य कोरोना वायरस है. डब्लूएचओ के अनुसार, यह वाइरस सी-फूड से जुड़ा है. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है.

केंद्र सरकार ने एनडीएफबी और एबीएसयू के साथ बोडो शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए

बोडो राज्य की मांग करते हुए आंदोलन चलाने वाले ऑल बोडो स्टूडेंट्स यूनियन (एबीएसयू) ने भी इस समझौते पर हस्ताक्षर किये. गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में बोडो समुदाय के साथ त्रिपक्षीय समझौते को पूर्वोत्तर के विकास और स्थिरता के लिए ऐतिहासिक बताया.

गृहमंत्री ने हाल ही में बताया कि बोडोलैंड आंदोलन के 1550 कैडर अपने 130 हथियारों के साथ 30 जनवरी को सरेंडर करेंगे. गृहमंत्री ने कहा कि बोडो समुदाय के लोगों के समावेशी विकास का प्रयास किया जाएगा. गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थिरता आई है.

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News