टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 फरवरी 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक और राष्ट्रीय विज्ञान दिवस आदि शामिल हैं.
दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, जाने उनके बारे में विस्तार से
दिल्ली के मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक 29 फरवरी 2020 को रिटायर हो रहे हैं. एसएन श्रीवास्तव अब अमूल्य पटनायक की जगह लेंगे. दरअसल, उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब दिल्ली में हुई हिंसा में को लेकर पुलिस की आलोचना हो रही है.
नए पुलिस कमिश्नर के लिए दिल्ली में सांप्रदायिक झड़पों को नियंत्रित करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के IPS अधिकारी हैं. इससे पहले एसएन श्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे.
गूगल जॉन टेनील के एक मशहूर चरित्र की तस्वीर से उनका 200वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहा है. टेनील को ‘पंच मैगजीन’ के प्रमुख राजनीतिक कार्टूनिस्ट के तौर पर भी याद किया जाता है. उन्हें साल 1893 में कला के क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों हेतु ‘नाइट’ की उपाधि देकर सम्मानित किया गया था.
उन्होंने अपनी पहली तस्वीर साल 1836 में सोसाइटी ऑफ ब्रिटिश आर्टिस्ट्स की प्रदर्शनी में भेजी थी. टेनील का जन्म 28 फरवरी 1820 को लंदन में हुआ था. वे एक राजनीतिक कार्टूनिस्ट भी थे. उन्होंने रॉयल अकादमी स्कूल में पढ़ाई की थी.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020: जानिए इसका इतिहास और महत्व
यह दिवस ‘रमन प्रभाव’ की खोज के कारण मनाया जाता है. यह खोज भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को की गई थी. इस खोज के लिए सीवी रमन को साल 1930 में नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2020 के लिए थीम ‘महिलाएं और विज्ञान’ है. इस दिवस को मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य देश में विज्ञान के प्रति लोगों की रुचि में बढ़ोतरी करना है. पहला राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी 1987 को मनाया गया था.
भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डॉलर (209 लाख करोड़ रुपए) के स्तर पर पहुंच गई. यह जानकारी अमेरिका के रिसर्च इंस्टीट्यूट वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने एक रिपोर्ट से दी है. भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दिया है.
रिपोर्ट के अनुसार भारत अब पुरानी नीतियों की बजाय ओपन मार्केट अर्थव्यवस्था में खुद को विकसित कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक इस समय ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.83 ट्रिलियन डॉलर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation