टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 दिसंबर 2019 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-5G स्पेक्ट्रम और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल आदि शामिल हैं.
5G स्पेक्ट्रम: सभी कंपनियों को ट्रायल हेतु 5जी स्पेक्ट्रम देगी सरकार
सरकार हाल ही में भारत को दुनिया के हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के साथ लाने के लिए जल्द ही 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी करने की योजना बना रही है. इसका मतलब है कि सभी आपरेटर चाहे वे किसी भी उपकरण वेंडर के साथ भागीदारी कर रहे हैं. वे 5जी परीक्षण में भाग ले सकेंगे.
परिचालन समिति के अनुसार 5जी सेवा देश में चौथी औद्योगिक क्रांति लाने में उत्प्रेरक का काम करेगा तथा भारत को वैश्विक आर्थिक शक्ति बनाने में मददगार साबित होगा. स्पेक्ट्रम एक प्रकार का विद्युत चुंबकीय क्षेत्र है. यह एक विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र का बहुत छोटा रूप है.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
पीटर सिडल ने इस साल एशेज सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने संन्यास की घोषणा से पहले इसकी सूचना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों को दी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैचों में 221 विकेट लिए है.
पीटर सिडल का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला भी रहा है, लेकिन प्रत्येक बार उन्होंने जबर्दस्त वापसी की थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 67 टेस्ट, 20 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1164 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.
जानें कौन है जनरल मनोज नरवाने जिसने भारत के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला
जनरल मनोज मुकुंद नरवाने की नियुक्ति सेना प्रमुख के तौर पर ऐसे समय में हुई है, जब भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव शीर्ष पर है. सितंबर 2019 में सेना का उप-प्रमुख पद संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल नरवाने सेना की पूर्वी कमान का नेतृत्व कर रहे थे.
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरावने जनरल बिपिन रावत की जगह लिये है. बिपिन रावत का सेना प्रमुख के रूप में कार्यकाल 31 दिसंबर 2019 को समाप्त हो गया. जनरल बिपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है.
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जानिए इस पद के बारे में
केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही CDS पोस्ट के लिए सेना के नियमों में संशोधन कर उम्र की सीमा को बढ़ाकर 65 साल किया था. रक्षा मंत्रालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी की गई थी. सीडीएस का भूमिका चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष का होगा.
इस पद का गठन तीनों सेनाओं, थल सेना, वायु सेना और भारतीय नौसेना के बीच अच्छे संबंध स्थापित करने हेतु किया गया है. इस पद की मांग सुरक्षा विशेषज्ञ साल 1999 के कारगिल युद्ध के बाद से करते रहे हैं. सीडीएस तीनों सेनाओं का प्रमुख होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation