हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 05 अगस्त 2020

Aug 5, 2020, 18:30 IST

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–जी-20 सम्मेलन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Top Current Affairs Quiz Hindi
Top Current Affairs Quiz Hindi

जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–जी-20 सम्मेलन और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1.बिहार की निम्न में से किस योजना को जी-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा?
a. जल निश्चय योजना
b. भूमि संपदा योजना
c. मत्स्य संपदा योजना
d. हरित क्रांति योजना

2.हाल ही में किस देश ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है?
a. फ्रांस
b. ब्रिटेन
c. नेपाल
d. चीन

3.बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर निम्न में से कितने साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है?
a. पांच साल 
b. सात साल
c. तीन साल
d. दो साल

4.किस देश ने दार्चुला जिले में भारत के साथ सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की एक बटालियन तैनात की है?
a. पाकिस्तान
b. बांग्लादेश
c. नेपाल
d. चीन

5.केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनधन बैंक खातों की संख्या कितनी हो गयी है?
a. 60 करोड़
b. 10 करोड़
c. 80 करोड़
d. 40 करोड़

6.HDFC बैंक के अगले सीईओ के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. शशिधर जगदीशन
b. चंदा कोचर
c. रंजीत कुमार
d. एसएस मल्लिकार्जुन राव

7.पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में कितने वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है?
a. पांच
b. सात
c. तीन 
d. दो

8.केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही में वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत कितने और राज्यों को विस्तारित किया है?
a. सात
b. चार
c. दो 
d. तीन

9.महाराष्ट्र के किस पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता का 91 वर्ष की उम्र में 05 अगस्त 2020 को पुणे के निजी अस्पताल में निधन हो गया?
a. शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर
b. अशोक चव्हाण
c. विलासराव देशमुख
d. नारायण राणे

10.निम्न में किस राज्य ने महिला सुरक्षा के लिए ‘ई-रक्षाबंधन’ कार्यक्रम शुरू किया है?
a. बिहार
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. आंध्र प्रदेश

उत्तर-

1.a. जल निश्चय योजना
बिहार की हर घर नल का जल निश्चय योजना को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. जी-20 देशों के सम्मेलन में इस योजना का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. भारत सरकार की ओर से इसकी प्रस्तुति सम्मेलन में की जाएगी. बिहार की ओर से इस योजना पर विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी गई है. गौरतलब हो कि जी-20 में शामिल सभी देशों का सम्मेलन 21 और 22 नवंबर को सऊदी अरबिया की राजधानी रियाद में हो रहा है.

2.b. ब्रिटेन
ब्रिटेन ने महात्मा गांधी की प्रति को अपने सिक्कों पर चित्रित करने का फैसला किया है. महात्माह गांधी पहले ऐसे अश्वे त व्य्क्ति होंगे जिनकी तस्वीोर पाउंड पर छपने जा रही है. इस ऐतिहासिक घटना के मुख्या सूत्रधार ब्रिटेन के वित्तवमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं. उन्होंहने अश्वे त और अल्पासंख्यधक नस्लोंर के लोगों के आधुनिक ब्रिटेन के निर्माण में मदद देने वाले लोगों के काम को मान्याता देने के अभियान का समर्थन किया है.

3.d. दो साल
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को उम्र गलत बताने पर दो साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. नए नियम 2020-21 सीजन में बीसीसीआई के सभी आयुवर्ग के टूर्नमेंट्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों पर लागू होंगे. नई नीति के मुताबिक, अगर खिलाड़ी अपनी गलती मान लेता है यानी यह कबूल कर लेता है कि उसने उम्र संबंधी गड़बड़ी की है तो वह बच सकता है और इस बात को छिपाने पर अगर खिलाड़ी पकड़ा जाता है तो बीसीसीआई उसे दो साल के लिए बैन कर सकती है. बीसीसीआई अंडर-16 एज ग्रुप टूर्नामेंट के लिए सिर्फ उन खिलाड़ियों को पंजीकृत किया जाएगा, जिनकी उम्र 14 से 16 वर्ष की है.

4.c. नेपाल
नेपाल ने दार्चुला जिले में भारत के साथ सीमा पर सशस्त्र पुलिस बल (एपीएफ) की एक बटालियन तैनात की है. यह जिला भारतीय क्षेत्रों कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा के पास स्थित है. 3 अगस्त को, एपीएफ कर्मियों की एक बटालियन ने क्षेत्र की सुरक्षा की देखरेख के लिए उत्तराखंड के धारचूला के पास नेपाल के दार्चुला में एक बेस बनाया है.

5.d. 40 करोड़
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक लगभग 40.05 करोड़ लोगों के जनधन बैंक खाते खोले जा चुके है. हालिया आंकड़ों के अनुसार, इन बैंक खातों में 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा है. जनधन खातों में यह सफलता योजना की छठी वर्षगांठ से कुछ दिन पहले ही हासिल हुई है. इस योजना का मकसद देश के तमाम लोगों को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ना है.

6.a. शशिधर जगदीशन
शशिधर जगदीशन HDFC Bank के अगले चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) होंगे. जगदीशन वर्तमान में HDFC Bank में अडिशनल डायरेक्टर और फाइनैंस ऐंड एचआर हेड के पोस्ट पर कार्यरत थे. वे साल 2008 में बैंक के साथ चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (CFO) के रूप में जुड़े थे. बैंक ने साल 2019 में उनकी जगह श्रीनिवासन वैद्यनाथन को सीएफओ बनाया था. जगदीशन के पास कुल 29 साल का अनुभव है. उन्होंने फिजिक्स में स्पेशलाइजेशन के साथ ग्रेजुएशन किया है. वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और उनके पास इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की डिग्री है.

7.c. तीन
पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने कुलभूषण जाधव मामले में तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं को न्याय मित्र नामित किया है. अदालत ने अपने आदेश में कहा कि आबिद हसन मंटो, हामिद खान और पाकिस्तान के पूर्व अटॉर्नी जनरल मखदूम अली खान को कानूनी सहायता के लिए न्याय मित्र नियुक्त करते हैं. भारत ने जाधव को राजनयिक पहुंच न देने और मौत की सजा को चुनौती देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया था. हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) ने जुलाई 2019 में फैसला दिया था कि पाकिस्तान को जाधव की दोषसिद्धि एवं सजा की “प्रभावी समीक्षा एवं पुनर्विचार” करना चाहिए.

8.b. चार
केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर, मणिपुर, नागालैंड और उत्तराखंड भी ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना में शामिल हो गए हैं. इनके साथ इस योजना में शामि होने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या 24 हो गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले कुल लाभार्थियों में 80 प्रतिशत या लगभग 65 करोड़ लाभार्थी इन 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कहीं से भी सब्सिडी वाला राशन ले सकते हैं.

9.a. शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का पुणे में निधन हो गया है. वे 88 साल के थे. शिवाजी पाटिल निलांगेकर 1985-1986 में कुछ समय तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्हें लातूर के एक बड़े सहकारी नेता के रूप में जाना जाता है. 

10.d. आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने राज्य में बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग और सीआईडी द्वारा संयुक्त रूप से 'ई-रक्षाबंधन' कार्यक्रम शुरू किया है. भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर साइबर अपराधियों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए आयोजित किया गया था. ई-रक्षाबंधन के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और कामकाजी महिलाओं को यू ट्यूब चैनल के माध्यम से साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के सहयोग से एक महीने तक ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News