जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में-सीमा सुरक्षा बल और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1.सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक के रूप में निम्न में किसने पदभार संभाल लिया है?
a. पंकज कुमार सिंह
b. राहुल कुमार सिंह
c. प्रकाश सचदेवा
d. अनदेव कुमार झा
2.हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के किस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है?
a. कैगिसो रबाडा
b. क्विंटन डी कॉक
c. लुंगी एनगिदी
d. डेल स्टेन
3.प्रो कबड्डी लीग के लगायी गयी बोली में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए हैं?
a. अजय ठाकुर
b. अनूप कुमार
c. प्रदीप नरवाल
d. महेंद्र राजपूत
4.लोगों को मुफ्त पानी देने वाला देश का पहला राज्य निम्न में से कौन बन गया है?
a. दिल्ली
b. गोवा
c. तमिलनाडु
d. महाराष्ट्र
5.हाल ही में इंग्लैंड के किस तेज गेंदबाज ने अपना देश छोड़कर मेजर क्रिकेट लीग खेलने के लिए अमेरिका जाने का फैसला किया है?
a. जेम्स एंडरसन
b. लियाम प्लंकेट
c. सैम कुर्रन
d. स्टुअर्ट ब्रॉड
6.राजस्थानी साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से निम्न में से किस लेखक को सम्मानित किया गया है?
a. भंवर सिंह सामौर
b. राहुल सचदेवा
c. अनुपम सिंह
d. मोहन कुमार सिंह
7.राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने डेयरी किसानों की मदद के लिए किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
a. ई-कृष्णा
b. ई-किसान
c. ई-गोपाला
d. ई-अमृत
8.निम्न में से किस देश ने बच्चों में बढ़ रही ऑनलाइन गेम की लत दूर करने के लिए हफ्ते में केवल 3 घंटे गेम खेलने वाले नियम को लागू कर दिया है?
a. भारत
b. नेपाल
c. पाकिस्तान
d. चीन
उत्तर-
1.a. पंकज कुमार सिंह
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1988 बैच के अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नये महानिदेशक (डीजी) के रूप में पदभार संभाल लिया जबकि उनके बैच के साथी संजय अरोड़ा ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की कमान संभाली. राजस्थान काडर के आईपीएस अधिकारी सिंह, सीमा सुरक्षा बल के विशेष महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. बीएसएफ पर पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगती 6,300 किलोमीटर से अधिक लंबी भारतीय सीमा की सुरक्षा की जिम्मेदारी है और इसमें लगभग 2.65 लाख कर्मी हैं.
2.d. डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की. इसके साथ ही उनके शानदार क्रिकेट करियर का अंत हो गया. स्टेन ने ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की. इस 38 साल के तेज गेंदबाज ने अपने 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. स्टेन ने 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था.
3.c. प्रदीप नरवाल
प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग (PKL) की नीलामी में 1.65 करोड़ रुपये में खरीदा, जिससे वह इस लीग के इतिहास में सबसे बड़ी कीमत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. यूपी योद्धा ने दिसंबर में शुरू होने वाले आठवें सत्र के लिए नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को नरवाल को अपनी टीम से जोड़ा. उन्होंने अब एक अन्य स्टार रेडर मनु गोयत की कीमत को पीछे छोड़ दिया है, जिन्हें छठे सत्र में हरियाणा स्टीलर्स ने 1.51 करोड़ रुपये में खरीदा था.
4.b. गोवा
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि लोगों को मुफ्त पानी देने वाला गोवा देश का पहला राज्य होगा, हम इस पानी को बर्बाद नहीं कर रहे हैं, हम मुफ्त पानी पाने के लिए पानी बचाना चाहते हैं. वहीं हाल ही में गोवा सरकार का ‘गोवा भूमिपुत्र अधिकारिणी बिल, 2021’ अपने नाम के कारण विवादों में था. ऐसे में राज्य के कुछ समुदायों की तरफ से जारी विरोध को बढ़ता देख सरकार ने बिल से ‘भूमिपुत्र’ शब्द हटाने का फैसला किया था.
5.b. लियाम प्लंकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने अपना देश छोड़ने का फैसला किया है. प्लंकेट साल 2019 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इंग्लैंड का ये खिलाड़ी अब मेजर क्रिकेट लीग के लिए अमेरिका का रुख करेगा. लियाम प्लंककेट इंग्लैंखड के लिए 89 वनडे मैच खेल चुके हैं. विश्वा कप 2019 के फाइनल में उन्हों्ने न्यूाजीलैंड के तीन बल्लेैबाजों को आउट किया था. विश्वि कप के जिन सात मैचों में प्लंनकेट खेले थे उन सभी में इंग्लैंलड को जीत मिली. इस दौरान उन्हों्ने 11 विकेट अपने नाम किए थे.
6.a. भंवर सिंह सामौर
साहित्य अकादेमी के अध्यक्ष डॉ चद्रशेखर कंबार ने नेपाली एवं राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2020 को अपनी स्वीकृति प्रदान की है. प्रख्यात नेपाली लेखक शंकर देव ढकाल की कृति किरायको कोख के लिए और प्रख्यात राजस्थानी लेखक भंवरसिंह सामौर को उनकी कृति संस्कृति री सनातन दीठ के लिए पुरस्कृत किया गया है.
7.c. ई-गोपाला
डेयरी किसानों की सहायता के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) द्वारा विकसित ई-गोपाला एप्लिकेशन का वेब संस्करण शुरू किया गया. एक बयान में कहा गया कि ई-गोपाला एप्लिकेशन और आईएमएपी वेब पोर्टल का वेब संस्करण शुरू कर दिया गया है. यह वेब पोर्टल डेयरी पशुओं की बेहतर उत्पादकता के लिए डेयरी किसानों को रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराएगा.
8.d. चीन
चीन में बच्चे एक सप्ताह में तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम्स खेल सकेंगे. यह नियम 18 साल से कम आयु वालों के लिए बनाया गया है. सरकार का कहना है कि बच्चों की शारीरिक और मानसिक सेहत को सही रखने के लिए यह कदम उठाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation