केंद्र सरकार ने नई कर अदायगी सेवा आयकर सेतु आरंभ की

Jul 11, 2017, 12:50 IST

इसे कर चुकाने वालों के साथ सीधे संपर्क करने और आवश्यक कर सेवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 10 जुलाई 2017 को कर अदायगी के लिए एक नया प्लेटफ़ॉर्म ‘आयकर सेतु’ (SETU) लॉन्च किया. आयकर विभाग की इस पहल से लोगों के लिए कर अदायगी करना और भी सरल हो जायेगा.

इसे कर चुकाने वालों के साथ सीधे संपर्क करने और आवश्यक कर सेवाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरंभ किया गया है. मोबाइल पर उपयोग संबंधी अनुभव को बेहतर करने के लिए एक मोबाइल अनुकूल एंड्रॉइड वर्जन को भी डेस्कोटॉप वर्जन के साथ जारी किया गया.

इस ई-पहल से करदाताओं और कर निर्धारण अधिकारियों के बीच आमने-सामने बैठकर होने वाले संपर्क की जरूरत बहुत कम हो जाएगी और ऐसे में कर संबंधी उत्पीड़न की संभावना भी कम हो जाएगी.

Union Government launches new tax payer service module Aaykar Setu


मुख्य बिंदु

•    यह मॉड्यूल आयकर विभाग के अंतर्गत निहित विभिन्न टैक्स टूल, लाइव चैट फैसिलिटी, गतिशील अपडेट और विभिन्न प्रक्रियाओं से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक को एकल मॉड्यूल में संकलित करता है.

•    करदाता महत्वपूर्ण टैक्स अपडेट, फॉर्म और अधिसूचनाओं के बारे में नियमित रूप से अपडेट को अपने उस मोबाइल नम्बर पर प्राप्त कर सकते हैं जिसे आयकर विभाग में पंजीकृत कराया गया है.

•    ऐसे सभी करदाता जो इस तरह के एसएमएस अलर्ट प्राप्त‍ करना चाहते हैं उन्हें यह सलाह दी गयी है कि वे अपने मोबाइल नम्बर को आयकर सेतु मॉड्यूल पर पंजीकृत करा लें.

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर से यह पहला मोबाइल एप्प है. इसे 7306525252 पर मिस्ड कॉल देकर भी डाउनलोड किया जा सकता है. यह एप्प सभी एंड्रॉयड मोबाइल पर उपलब्ध होगा.

(स्रोत: पीआईबी)

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News