पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस धर्मेंद्र प्रधान के राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 16 जनवरी 2017 को एक माह अवधि तक चलने वाला पेट्रोलियम जागरुकता कार्यक्रम सक्षम-2017 आरंभ किया.
इस अवसर पर मंत्रालय ने स्कूली बच्चों द्वारा लिखे गये निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के आधार पर उन्हें प्रथम पुरस्कार स्वरुप जापान दौरे का पुरस्कार दिया तथा लैपटॉप एवं कैश पुरस्कार भी दिए. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को पेट्रोलियम उत्पादों तथा इस क्षेत्र से जुड़ी अन्य विधाओं के साथ परिचित कराना एवं उन्हें जागरुक करना है.
सक्षम-2017 के मुख्य बिंदु
• इसे संरक्षण क्षमता महोत्सव के नाम से भी जाना जाता है.
• इसका उद्देश्य लोगों को पेट्रोलियम उत्पादों के न्यायोचित प्रयोग के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें जागरुक बनाना है. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वच्छ ईंधन का महत्व भी समझाया जायेगा.
• इस कार्यक्रम का आयोजन पीसीआरए (पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च एसोसिएशन) एवं अन्य तेल एवं गैस कम्पनियों द्वारा किया जायेगा. यह केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधीन कार्य करेगा.
• इस एक माह के कार्यक्रम में विभिन्न वर्कशॉप भी आयोजित की जायेंगी. इसमें कमर्शियल वाहन चालकों, गृहणियों एवं रसोइये, इन सभी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा.
• विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सक्षम एशियन साइकलिंग, प्रश्नोत्तरी, कॉन्सर्ट एवं अन्य आयोजनों द्वारा आम लोगों को भी जागरुक किया जायेगा.
• इस कार्यक्रम में एलपीजी सिलेंडर डिलीवर करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि वे उन्हें बताई गयी जानकारी उपभोक्ताओं के साथ साझा कर सकें.
• इन डिलीवरी करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य चेक-अप सुविधा दी जाएगी.
• किसान कॉल सेंटर द्वारा बड़े स्तर पर लोगों को पेट्रोलियम संरक्षण हेतु जागरुक किया जाएगा.
• मोबाइल वैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता फैलाई जायेगी तथा लोगों को उर्जा संरक्षण हेतु उपाय भी बताये जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation