केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भारत सरकार का राष्ट्रीय कार्यक्रम- उन्नत ज्योति द्वारा सभी के लिए रियायती एईडी(उजाला) का 30 अप्रैल 2016 को एक समारोह के दौरान भोपाल में शुभारंभ किया.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
इस कार्यक्रम का क्रियान्वयन बिजली मंत्रालय की संयुक्त उपक्रम की पीएसयू कंपनी ऊर्जा दक्षता सेवाएं लिमिटेड (ईईएसएल) द्वारा किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम के तहत अगले छह माह में तीन करोड़ एलईडी बल्ब बांटे जाएंगे. मध्यप्रदेश के लोग 9 वॉट का बल्ब 85 रुपये में खरीद पाएंगे. एक साल के भीतर 9 करोड़ एईडी बल्ब बांटे गए हैं. इससे प्रत्येक साल उपभोक्ताओं को 5500 रुपए की बचत करने में
मदद मिलेगी. उजाला न सिर्फ उपभोक्तातओं को बिजली बिल कम करने में मदद देगा बल्कि देश में ऊर्ज संरक्षण में भी योगदान करेगा. उजाला कार्यक्रम की निगरानी पारदर्शी तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है.
एलईडी बल्बों से संबंधित मुख्य तथ्य:
• एलईडी बल्बों को वितरण डिस्कॉम कार्यालयों, डिस्कॉम बिल संग्रह केंद्रों,ईईएसएल के नामित दुकानों, साप्ताहिक हाटों आदि स्थान पर होगा.
• उपभोक्ता अपना कोई भी पहचान पत्र दिखाकर ये बल्ब खरीद सकते हैं.
• किसी भी तरह की तकनीकी खराबी उत्पन्न होने पर तीन साल की वारंटी के तहत इस बल्ब की बदली की जा सकती है.
• मध्यप्रदेश में बांटे जाने वाले 9 वॉट के बल्ब का लुमेन 900 है जो देश में सबसे अधिक है.
• कम बिजली खपत कर नौ वॉट एलईडी बल्ब भी 100 वॉट के इन्कन्डेसन्ट लैम्प के बराबर ही प्रकाश देता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation