अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में म्यांमार में सैन्य नेताओं पर तख्तापलट के मद्देनजर कई प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. बाइडेन ने वाइट हाउस में 10 फरवरी 2021 को पत्रकारों से कहा कि आज मैं कई कार्रवाइयों की घोषणा कर रहा हूं और म्यांमार में तख्तापलट के लिए जिम्मेदार नेताओं पर प्रतिबंध लगाकर इसकी शुरुआत कर रहा हूं.
अमेरिकी प्रशासन ने म्यांमार में सैन्य शासन के चलते म्यांमार में सैन्य नेताओं पर प्रतिबंध लगाए हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इस सप्ताह प्रतिबंध के पहले दौर में उन लोगों को चिन्हित करेगा जिन पर प्रतिबंध लगाए जाने हैं.
अमेरिका से मदद
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि म्यांमार सरकार को अमेरिका से मदद के रूप में मिले एक अरब डॉलर के कोष तक वहां के जनरलों की अनुचित तरीके से पहुंच को रोकने हेतु अमेरिका की सरकार यह प्रतिबंध लगा रही है. उन्होंने इस संबंध में एक नए शासकीय आदेश को मंजूरी दी.
I have approved a new executive order enabling us to immediately sanction military leaders who directed the coup, their business interests as well as close family members: US President Joe Biden on his administration’s response to the coup in Myanmar pic.twitter.com/0iMtTpBSDX
— ANI (@ANI) February 10, 2021
निर्यात प्रतिबन्ध लागू
सरकार प्रतिबंधों के लक्ष्यों की पहचान करेगी और निर्यात प्रतिबन्ध लागू करेगी. राष्ट्रपति बाइडेन ने म्यांमार की सेना को तुरंत बंदियों को छोड़ने के लिए कहा है. बाइडेन ने कहा कि हम निर्यात पर भी सख्त नियंत्रण लगाने वाले हैं.
म्यांमार में सैन्य शासन: एक नजर में
सेना ने म्यांमार में देश पर नियंत्रण कर लिया है और 01 फरवरी 2021 को एक साल के आपातकाल की घोषणा की. सेना ने स्टेट काउंसलर आंग सान सू की और अन्य सरकारी नेताओं को भी हिरासत में लिया है. नवंबर 2020 में हुए चुनाव में ‘सू की’ पार्टी की जीत हासिल की थी, परन्तु सेना ने इन चुनावों में गड़बड़ी का अंदेशा व्यक्त किया था. इसके बाद सेना ने देश को अपने कब्जे में ले लिया.
सत्ता के हस्तांतरण को लेकर चिंतित
राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में दोनों दलों की सरकारें म्यांमार में लोकतांत्रिक तरीके से सत्ता के हस्तांतरण को लेकर चिंतित रही हैं. सीनेट के विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर बॉब मेनेंडेज ने बाइडेन की इस घोषणा का स्वागत किया. इस बीच प्रतिनिधि सभा में विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सांसद ग्रेगरी मीक्स और एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया एवं परमाणु अप्रसार पर उपसमिति के अध्यक्ष एमी बेरा ने म्यांमार की स्थिति पर 10 फरवरी 2021 को बैठक की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation