मशहूर अभिनेत्री सुमिता सन्याल का 9 जुलाई 2017 को कोलकाता में निधन हो गया. वे 72 वर्ष की थी. सुमिता सन्याल ने बांग्ला फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया था. जिनमें हिंदी फिल्म ‘आनंद’ सर्वाधिक चर्चित रही थी. उन्होंने इस फिल्म राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था.
सुमिता सन्याल के बारे में:
• सुमिता सन्याल का जन्म 9 अक्टूबर 1945 को दार्जिलिंग में हुआ था.
• सुमिता सान्याल वैसे तो बंगाली फ़िल्मों की कलाकार हैं लेकिन उन्होंने कुछ गिनी चुनी हिन्दी फ़िल्मों में भी योगदान दिया है.
• सुमिता ने बंगाली में 40 से भी ज्याादा फिल्मों में अभियान किया.
• सुमिता ने बांग्ला के अलावा साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया.
• सुमिता सान्याल का असली नाम मंजुला सान्याल था.
• उनकी पहली बांग्ला फिल्म 'खोका बाबूर प्रत्याबर्तन' था.
• उन्होंने हिंदी में भी कई फिल्मों में भी काम कीं जिनमें आनंद, गुड्डी, आशीर्वाद जैसी फिल्में हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation