केन्द्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री विजय गोयल ने 9 मई 2017 को भारतीय पर्वतारोही संगठन (आईएमएफ) से सतोपंथ पर्वत (7075 मीटर) के लिए चार स्वच्छ हिमालय पर्वतारोहण दल और एक चिकित्सा पर्वतारोहण दल को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान किया.
पर्वतारोहण और अन्य संबंधित साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने हेतु आईएमएफ की तारीफ करते हुए विजय गोयल ने कहा कि यह प्रयास न केवल साहसिक खेलों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता करेंगे. लेकिन युवाओं के कौशल स्तर में भी बढ़ोतरी करेंगे.
साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के दौरान पर्यावरणीय संबंधी समस्याओं का निपटान करने पर जोर दिया गया. साहसिक पर्यटन न केवल युवाओं के भीतर सकारात्मक परिवर्तन लाने में योगदान देगा. लेकिन देश के आर्थिक विकास में मदद करने की संभावनाएं भी खोलता है.
आईएमएफ के अध्यक्ष कर्नल. एचएस चौहान ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को हिमालय तक विस्तारित करने के लिए आईएमएफ द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि आईएमएफ ने कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के लोकप्रिय स्थलों पर चार हिमालय स्वच्छता पर्वतारोहण दलों को भेजने की शुरूआत की है. इसे कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत ओएनजीसी द्वारा प्रायोजित किया गया है.
हालांकि डॉ. अनिल गुरतू के नेतृत्व में 25 गैर चिकित्सा पर्वतारोही एवं 25 ट्रेकर्स, एक अनुभवी पर्वतारोही और लेडी हार्डिंग चिकित्सा महाविद्यालय के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर इस अभियान में 8 मई 2017 से 10 जून 2017 के बीच हिस्सा लेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation