भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और मिताली राज ने 30 अक्टूबर 2017 को आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया.
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में फिर से शीर्ष पर पहुंच गये हैं. इसके साथ ही गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल की है. वे तीसरे स्थान पर हैं. इस रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर और पाकिस्तान के गेंदबाज हसन अली पहले स्थान पर हैं. भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल वनडे गेंदबाजों की शीर्ष-10 रैंकिंग में शामिल होने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
भारत ने सुल्तान जोहोर कप में कांस्य पदक जीता
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 263 रन बनाये. जिसमें उन्होंने पहले एकदिवसीय में 121 रन और तीसरे एकदिवसीय में 113 रन बनाये. इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनके 889 रेटिंग अंक हो गये, जो कि भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है. इसके पहले सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाये गये 887 रेटिंग अंक सर्वश्रेष्ठ अंक थे.
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स 872 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर तथा ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 865 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम 846 अंकों के साथ चौथे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 808 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 802 अंकों के साथ छठें स्थान पर हैं.
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में 174 रन बनाये, जिसमें आखिरी एकदिवसीय में उनके द्वारा बनाये गये शानदार 147 रन शामिल हैं. इस प्रदर्शन की बदौलत रोहित शर्मा के 799 अंक हैं और वे सातवें स्थान पर बरकरार हैं.
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस दो अंक ऊपर उठते हुए आठवें स्थान पर, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक स्थान ऊपर उठते हुए 11वें स्थान पर और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लाथम ने 15 स्थानों की छलांग लगाते हुए वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 23वां स्थान हासिल किया है.
मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ शीर्ष पर पहुंच गई. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और न्यूजीलैंड की एमी सेटरथवेट भी एक-एक स्थान के फायदे के साथ क्रमश: दूसरे स्थान और तीसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग हालांकि चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाने के कारण शीर्ष स्थान से चौथे स्थान पर खिसक गई हैं.
मिताली राज के 753 अंक हैं जबकि एलिस पैरी और एमी सेटरथवेट के क्रमश: 725 और 720 अंक हैं. महिला गेंदबाजों में भारत की झूलन गोस्वामी 652 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं. दक्षिण अफ्रीका की मारियेन केप 656 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स पांचवें स्थान पर 703 अंकों के साथ हैं. भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर 677 अंकों के साथ छठें स्थान पर हैं.
भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को हराकर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला जीती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation