विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पांचवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली टी-20 और वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार हैं.
यह भी पढ़ें: भारत ने पहली बार दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय बैडमिंटन टीम चैम्पियनशिप जीती
मुख्य बिंदु:
• विराट कोहली अब शीर्ष स्थान हासिल करने में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ से केवल 45 अंक पीछे हैं.
• विराट कोहली के 893 अंक और स्टीव स्मिथ के 938 अंक हैं. विराट कोहली की नजरें अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर कायम होने पर है.
• वे पहले से ही एकदिवसीय और टी-20 प्रारूप में शीर्ष स्थान पर हैं.
• विराट कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और रोहित शर्मा अन्य दो भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें रैंकिंग में फायदा हुआ है.
• मुरली विजय को 3 स्थानों का फायदा हुआ है और वे 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं रोहित शर्मा को 6 स्थानों का फायदा हुआ है और वे 40वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
• भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में 124 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि दक्षिण अफ्रीका 111 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है.
• आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दिसंबर-जनवरी 2005-06 में एक ही समय में सभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर रहे थे जबकि आस्ट्रेलिया के ही खिलाड़ी मैथ्यू हेडन भी सभी तीनों प्रारूपों में शीर्ष पर थे.
• हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली ने 600 से ज्यादा रन बनाए थे. ये अभी तक किसी भी सीरीज में किसी भारतीय का सबसे ज्यादा रन स्कोर हैं.
स्रोत (पीटीआई)
रूस को विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध
Comments
All Comments (0)
Join the conversation