पारस्परिक तनाव के चलते तुर्की में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने सभी गैर आव्रजन वीजा सेवाओं पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी. नाटो सहयोगियों के मध्य हालिया विवाद में अमेरिकी मिशन में कार्यरत तुर्की के कर्मियों में से एक की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया है.
इस घटना एके बाद दोनों देशों के मध्य राजनयिक स्तर पर तनाव गहरा गया. अंकारा स्थित अमरीकी दूतावास के अनुसार हाल में हुई घटनाएं अमरीकी सरकार को यहां पर अमरीकी मिशन सेवाओं और कर्मियों की रक्षा के प्रति तुर्की की ‘प्रतिबद्धता’ का पुनर्मूल्यांकन करने का मजबूर करती हैं.
अमरीकी दूतावास के अनुसार पुनर्मूल्यांकन के समय पर्यटकों की संख्या कम करने के मद्देनजर ‘तत्काल प्रभाव से तुर्की में तमाम राजनयिक प्रतिष्ठानों पर गैर-प्रवासी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भादभूत बांध परियोजना का शिलान्यास किया
गैर प्रवासी (आव्रजन) वीजा -
गैर-प्रवासी वीजा उन लोगों को जारी किया जाता है जो पर्यटन, उपचार, कारोबार या अस्थायी तौर पर काम या पढ़ाई करने हेतु अमरीका आना चाहते हैं, जबकि प्रवासी वीजा उनके लिए होता है जो अमरीका में स्थायी रूप से बसना चाहते हैं.
अमेरिकी कार्यवाही के जवाब में तुर्की ने अमेरिकी नागरिकों के लिए ‘सभी वीजा सेवाओं’ को निलंबित कर दिया. उसने कहा कि यह निलंबन ऑनलाइन व सीमा पर दिए जाने वाले वीजा पर भी लागू होगा.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
दूतावास के अनुसार हालिया घटनाक्रम ने अमेरिकी सरकार को अमेरिकी मिशन सेवाओं और उसके कर्मियों की देश में सुरक्षा के बारे में तुर्की की प्रतिबद्धता का फिर से आकलन करने हेतु मजबूर कर दिया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation