जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. विश्व की सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन कहाँ पर बनाई गई है?
- लखनऊ
- ब्रिसबेन
- वैनकूवर
- सिएटल
2. विश्व की सबसे बड़ी 11 टन वजनी अष्टधातु की रामचरितमानस किस स्थान पर तैयार की गई?
- भोपाल
- अयोध्या
- ग्वालियर
- आगरा
3. आयकर विभाग के लिए भारतीय डाक विभाग द्वारा कौन सा नया पिनकोड जारी किया गया?
- 260480
- 560500
- 560100
- 240280
4. विदेश जाने वाले प्रवासियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई योजना का क्या नाम है?
- सरदार पटेल प्रवासी सुरक्षा योजना
- लाजपत राय प्रवासी लाभ योजना
- महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
- भीमराव आम्बेडकर नागरिक सुरक्षा योजना
5. एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जारी मृत्युदंड रिपोर्ट-2016 रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले वर्ष कितने लोगों को मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गयी?
- 136
- 140
- 145
- 146
6. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा देश के कितने शहरों में प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम तय किये जायेंगे ?
- चार
- पांच
- छह
- सात
7. केन्द्र सरकार ने किस संस्था से तीन तलाक और बहु-विवाह प्रथा को समाप्तश करने का अनुरोध किया?
- अनुसूचित आयोग
- उच्चतम न्यायालय
- लोक सभा
- मानव अधिकार आयोग
8. कश्मीर में उप चुनाव के दौरान हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग संसदीय सीट का उपचुनाव कब तक स्थगित कर दिया?
- 25 मई
- 17 मई
- 25 अप्रैल
- 25 जून
9. राज्य सभा में संविधान अनुसूचित कौन सा संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दिया?
- पिछड़ा वर्ग
- अनुसूचित जाति
- जाति आदेश
- उपरोक्त सभी
10. निम्नलिखित में से किसे सर्वश्रेष्ठ उपन्यास हेतु पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया?
- जिम मॉरिन (मियामी कोस्ट)
- ई जैसन (वेब गैंग्स)
- सीजे शिवर्स (द स्टॉर्म)
- कोलसन व्हाइटहेड (द अंडरग्राउंड रेलरोड)
11. किस कम्पनी को टक्कर देने के लिए फ्लिप्कार्ट में ईबे तथा माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश किया?
- स्नैपडील
- मिन्त्रा
- अमेज़न
- वालमार्ट
12. भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी का क्या नाम है जिन्हें पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने फांसी की सज़ा सुनाई ?
- कृष्ण कुमार यादव
- बृजेश गोस्वामी
- आनंद दुआ
- कुलभूषण जाधव
13. हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
- मालविका सिन्हा
- अरुणिमा सिन्हा
- आंचल कपूर
- देविका शर्मा
14. भारतीय मूल की महिला का क्या नाम है जिसे लंदन की एक अदालत में पहली अश्वेत महिला जज बनने का अवसर प्राप्त हुआ?
- अनुजा धीर
- दीपिका प्रियदर्शनी
- वंशिका मल्होत्रा
- अंजना गोस्वामी
15. निम्नलिखित में से किस फार्मूला वन ड्राईवर ने चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता?
- सेबेस्टियन वेटेल
- निको रोज़बर्ग
- लुईस हैमिलटन
- डेनियल रेकार्डो
उत्तर:
1.d. सिएटल
Explantion - विश्व की सबसे बड़ी टनल बोरिंग मशीन सिएटल में बनाई गई है. इस टनल मशीन का नाम सिएटल की पहली महिला मेयर के नाम ‘बर्था’ पर रखा गया.
2.c. ग्वालियर
Explanation - विश्व की सबसे बड़ी 11 टन वजनी 22 फीट लंबी, 11 फीट चौड़ी 4.5 फीट ऊंची अष्टधातु की रामचरितमानस ग्वालियर में तैयार की गई है.
3.b. 560500
Explanation - डाक विभाग द्वारा हाल ही में बेंगलुरु स्थित आयकर विभाग के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) हेतु नया पिन कोड 560500 जारी किया गया.
4.c. महात्मा गांधी प्रवासी सुरक्षा योजना
Explanation - महात्मा गाँधी प्रवासी सुरक्षा योजना का संबंध प्रवासी भारतीयों की सुरक्षा से है. यह योजना वर्ष 2012 में आव्रजन जांच आवश्यक की श्रेणी में विदेश जाने वाले प्रवासियों को सामाजिक सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई.
5.a. 136
Explanation - एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा अप्रैल 2017 को मृत्युदंड रिपोर्ट-2016 जारी की. इस रिपोर्ट की अनुसार वर्ष 2016 में 23 देशों में 1,032 लोगों को मृत्युदंड की सज़ा सुनाई गयी.
6.b. पांच
Explanation - सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा 1 मई 2017 से देश के पांच शहरों में प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम तय किये जायेंगे.
7.b. उच्चतम न्यायालय
Explanation - केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय से तीन तलाक और बहु-विवाह प्रथा को समाप्त करने का अनुरोध किया.
8.a. 25 मई
Explanation - कश्मीर में उप चुनाव के दौरान हिंसा के बाद निर्वाचन आयोग ने अनंतनाग संसदीय सीट का उपचुनाव 25 मई तक स्थगित कर दिया.
9.c. जाति आदेश
Explanation - राज्यरसभा में संविधान अनुसूचित जाति आदेश संशोधन विधेयक 2017 पारित कर दिया.
10.d. कोलसन व्हाइटहेड (द अंडरग्राउंड रेलरोड)
Explanation - कोलसन व्हाइटहेड के उपन्यास द अंडरग्राउंड रेलरोड को फिक्शन श्रेणी के लिए पुलित्जर पुरस्कार प्रदान किया गया. इस उपन्यास में एक भागे हुए गुलाम की कहानी है जो कल्पना और क्रूर वास्तविकता का एक मिश्रण है.
11.c. अमेज़न
Explanation - भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में ईबे तथा माइक्रोसॉफ्ट ने निवेश की घोषणा की. ईबे, माइक्रोसॉफ्ट तथा टेनसेंट ने कुल 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश किया.
12.d. कुलभूषण जाधव
Explanation - पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनायी. सैन्य अदालत ने जाधव को जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में दोषी पाये जाने के बाद यह सज़ा सुनाई.
13.a. मालविका सिन्हा
Explanation - भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में मालविका सिन्हा को नियुक्त किया गया. मालविका के पास विदेशी विनिमय विभाग, सरकार एवं बैंक खाता विभाग और आंतरिक ऋण प्रबंधन शाखा की जिम्मेदारी होगी.
14.a. अनुजा धीर
Explanation - भारतीय मूल की अनुजा रवींद्र धीर को लंदन के ओल्ड बेली कोर्ट में पहली अश्वेत जज बनने का गौरव प्राप्त हुआ.
15.c. लुईस हैमिलटन
Explanation - फार्मूला वन रेस में मर्सडीज़ टीम के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने चीन ग्रां प्री ख़िताब जीता. उन्होंने शंघाई में अपना पांचवां खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation