Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1. अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 मार्च
c. 1 मई
d. 18 अगस्त
2. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते (DA) की दरों में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है?
a. पांच प्रतिशत
b. सात प्रतिशत
c. आठ प्रतिशत
d. तीन प्रतिशत
3. निम्न में से किस खिलाड़ी को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है?
a. रोवमन पॉवेल
b. निकोलस पूरन
c. ब्रैंडन किंग
d. कीरोन पोलार्ड
4. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 5.40 प्रतिशत
b. 6.40 प्रतिशत
c. 3.40 प्रतिशत
d. 4.40 प्रतिशत
5. नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार निम्न में से किसने संभाल लिया है?
a. सुमन बेरी
b. कोमल अग्रवाल
c. राहुल त्रिपाठी
d. मोहन सेठ
6. गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किस राज्य सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
a. कर्नाटक
b. असम
c. दिल्ली
d. तेलंगाना
7. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए है?
a. महेंद्र सिंह धोनी
b. विराट कोहली
c. डेविड वॉर्नर
d. रोहित शर्मा
8. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और किस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं?
a. नेपाल
b. फिनलैंड
c. रूस
d. इराक
उत्तर-
1. c. 1 मई
हर साल 1 मई को देश-दुनिया में मजदूर दिवस मनाया जाता है. मजदूरों और श्रमिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से हर साल एक मई का दिन इनको समर्पित होता है. जिसे लेबर डे, श्रमिक दिवस, मजदूर दिवस, मई डे के नाम से जाना जाता है. मजदूर दिवस का दिन ना केवल श्रमिकों को सम्मान देने के लिए होता है बल्कि इस दिन मजदूरों के हक के प्रति आवाज भी उठाई जाती है.
2. a. पांच प्रतिशत
छत्तीसगढ़ सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते (DA) की दरों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है. राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता जो अब तक 17 प्रतिशत था, वेतन वृद्धि के बाद मूल वेतन के 22 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इस घोषणा से 4 लाख सरकारी कर्मचारी और 1.25 लाख पेंशनभोगियों के फायदा मिलेगा.
3. b. निकोलस पूरन
निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज का नया वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया है. बता दें निकोलस पूरन पिछले महीने संन्यास लेने वाले कीरोन पोलार्ड की जगह लेंगे. पूरन 37 वनडे मैचों में 40.04 की औसत से 1121 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और आठ अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं. 57 टी20 मैचों में 27.77 की औसत और 129.08 की स्ट्राइक रेट से 1194 रन बनाए हैं. उन्होंने टी20 में आठ अर्धशतक लगाए हैं.
4. d. 4.40 प्रतिशत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 04 मई 2022 को रेपो रेट 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया है. मुख्य रूप से बढ़ती मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिये केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया है. इससे पहले आरबीआई ने आखिरी बार 22 मई 2020 को रेपो रेट में बदलाव किया था. रेपो रेट वह दर होती है जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं. यही वजह है कि इस दर में बदलाव का सीधा असर खुदरा कर्ज पर पड़ता है.
5. a. सुमन बेरी
जाने माने अर्थशास्त्री सुमन बेरी ने नीति आयोग के उपाध्येक्ष का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने डॉ राजीव कुमार से इस प्रमुख नीति निर्धारकं संस्था का पदभार ग्रहण किया. बेरी राष्ट्रीय अनुप्रयुक्तम आर्थिक अनुसंधान परिषद्-एनसीएईआर के महानिदेशक और रॉयल डच शेल के प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्री रह चुके हैं. वे प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद्, सांख्यिकी आयोग और मौद्रिक नीति संबंधी भारतीय रिजर्व बैंक की तकनीकी सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे हैं.
6. d. तेलंगाना
गूगल ने डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ युवाओं और महिला उद्यमियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से तेलंगाना सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इस अवसर पर, Google ने 2019 में गाचीबोवली में अधिग्रहित 7.3 एकड़ की साइट पर अपने ग्राउंड-अप विकास के डिजाइन का भी अनावरण किया. समझौता ज्ञापन के अनुसार, Google युवाओं को Google कैरियर प्रमाणपत्र छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ सहयोग करेगा ताकि उन्हें डिजिटल प्रतिभा की मांग के लिए “नौकरी के लिए तैयार” किया जा सके.
7. c. डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं. बता दें गेल ने रिटायरमेंट ले लिया तो अब वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा. वॉर्नर और गेल के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम है. विराट कोहली ने अभी तक कुल 76 अर्धशतकीय पारियां खेली है.
8. b. फिनलैंड
हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं. बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के तरीकों के बारे में चर्चा की गई तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया. बैठक डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के मौके पर आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation