Weekly Current Affairs Quiz Hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1. विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiography) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 12 मार्च
b. 8 नवंबर
c. 10 जनवरी
d. 15 अप्रैल
2. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक दुनिया के विभिन्न नेताओं में किसे सर्वे में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
a. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
b. प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन
c. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
d. राष्ट्रपति जो बाइडेन
3. ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
a. 10वां स्थान
b. 12वां स्थान
c. 18वां स्थान
d. 20वां स्थान
4. असम के गायक, संगीतकार, अभिनेता जुबिन गर्ग को किस बैंक ने राज्य के लिए अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a. ऐक्सिस बैंक
b. देना बैंक
c. एचडीएफसी बैंक
d. बंधन बैंक
5. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a. अतुल करवाली
b. आर हरि कुमार
c. शील वर्धन
d. सत्य नारायण प्रधान
6. भारत ने 10 नवंबर 2021 को कौन-सा इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है?
a. ई-अमृत पोर्टल
b. परिवहन पोर्टल
c. ई-परिवहन पोर्टल
d. इनमें से कोई नहीं
7. भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौपीं है, उसका नाम निम्न में से क्या है?
a. Vela
b. Gon
c. Tim
d. Mung
8. आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2021 के लिए किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर एवं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है?
a. विराट कोहली (भारत), स्मृति मंधाना (भारत)
b. आसिफ अली (पाकिस्तान), लॉरा डेलानी (आयरलैंड)
c. बाबर आजम (पाकिस्तान), मेगान स्कट (ऑस्ट्रेलिया)
d. टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया), सना मीर (पाकिस्तान)
9. लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में निम्न में से किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है?
a. पंजाब
b. बिहार
c. तमिलनाडु
d. गुजरात
10. कर्नाटक सरकार ने मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
a. कित्तूर कर्नाटक
b. कोंकणी कर्नाटक
c. उडुपी कर्नाटक
d. कुडलू कर्नाटक
उत्तर-
1. b. 8 नवंबर
हर साल 8 नवंबर को विश्व स्तर पर विश्व रेडियोग्राफी दिवस (International Day of Radiography) मनाया जाता है. इस दिन लोगों के बीच रेडियोग्राफी के बारे मंै जागरूकता बढ़ाया जाता है. रेडियोलॉजिस्ट और रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजिस्ट स्वास्थ्य सेवा में एक अहम भूमिका निभाता है. यह रोगियों की देखभाल करने में सहायता करता है. एक्स-रे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को खोजने में सहायता करती हैं. विश्व रेडियोग्राफी दिवस पहली बार साल 2012 में मनाया गया था.
2. a. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने गए हैं. अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन से भी ज्यादा है. इस सर्वे में पीएम मोदी की एप्रूवल रेटिंग 70 प्रतिशत है. दुनिया के 13 राष्ट्रप्रमुखों की लिस्ट में पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति 6ठे और बोरिस जॉनसन 10वें नंबर पर हैं.
3. c. 18वां स्थान
हाल ही में ‘हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम’ द्वारा ‘ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स’ का उद्घाटन संस्करण जारी किया गया. 30 देशों में भारत का स्थान 18वाँ है. इसका कुल स्कोर 46/100 है. ‘हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम’ नेटवर्क का एक वैश्विक कंसोर्टियम है जिसका लक्ष्य वैश्विक रूप से ‘वॉर ऑन ड्रग्स’ को चुनौती देना, नुकसान कम करने वाली सेवाओं तक पहुँच बढ़ाना और नुकसान में कमी के लिये संसाधनों को बढ़ाने की वकालत करना है.
4. d. बंधन बैंक
बंधन बैंक ने असम में लोकप्रिय असमिया और बॉलीवुड गायक जुबिन गर्ग (Zubeen Garg) को बैंक का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है. यह जुड़ाव बंधन बैंक के लिए एक मील का पत्थर है क्योंकि यह पहली बार है जब बैंक ने छह साल पहले अपनी स्थापना के बाद से किसी ब्रांड एंबेसडर के साथ जुड़ाव किया है. इस एसोसिएशन की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए, जुबीन ने अपना नया संगीत वीडियो जारी किया है जो असमिया संस्कृति और विरासत के विविध तत्वों को प्रदर्शित करता है.
5. d. सत्य नारायण प्रधान
झारखंड कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी सत्य नारायण प्रधान को 31 अगस्त, 2024 तक या अगले आदेश तक प्रतिनियुक्ति के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक होने के बावजूद एस एन प्रधान वर्तमान में एनसीबी प्रमुख (एनडीआरएफ) का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे. राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्ति के बाद प्रधान को यह अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई थी.
6. a. ई-अमृत पोर्टल
भारत ने 10 नवंबर, 2021 को "ई-अमृत पोर्टल" नामक एक इलेक्ट्रिक वाहन जागरूकता वेब पोर्टल लॉन्च किया है. ई-अमृत पोर्टल "भारत के परिवहन के लिए त्वरित ई-गतिशीलता क्रांति" के लिए निर्मित किया गया है. यह वेब पोर्टल नीति आयोग द्वारा UK सरकार के सहयोग से भारत-UK संयुक्त रोडमैप, 2030 के एक हिस्से के रूप में विकसित किया गया था. इस वेब पोर्टल को PC, मोबाइल फोन, स्क्रीन रीडर और टैबलेट जैसे विभिन्न उपकरणों का उपयोग करके एक्सेस किया जा सकता है.
7. a. Vela
भारतीय नौसेना को प्रोजेक्टप 75 के तहत चौथी पनडुब्बीा ‘Vela’ सौपीं गई है. प्रोजेट 75 में स्कॉर्पीन क्लास की 6 पनडुब्बी शामिल हैं. ये सभी पनडुब्बी मेड इन इंडिया हैं. अब तक जितनी भी पनडुब्बी इस प्रोजेक्ट के तहत बनी हैं, उन्हें मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड (MDL) मुंबई में बनाया गया है. इसका फ्रांस के मैसर्स नेवल ग्रुप के साथ समझौता है. वेला पनडुब्बी को बनाने की शुरुआत 6 मई 2019 को हुई थी. इसके बाद इसके बंदरगाह और समुद्र के अंदर जुड़े ट्रायल, जिनमें हथियार और सेंसर का ट्रायल शामिल था.
8. b. आसिफ अली (पाकिस्तान), लॉरा डेलानी (आयरलैंड)
पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली और आयरलैंड की ऑलराउंडर लॉरा डेलानी को अक्टूबर के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला खिलाड़ी चुना. आसिफ ने बांग्लादेश के साकिब अल हसन और नामीबिया के डेविड वाइसी को पछाड़कर पुरुष वर्ग का पुरस्कार अपने नाम किया, जबकि महिला वर्ग मे लॉरा ने टीम की अपनी साथी गैबी लुईस और जिंबाब्वे की मेरी आन मुसोंडा को पछाड़ा.
9. d. गुजरात
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में शीर्ष स्थान पर बरकरार है. यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेतक है. गुजरात 21 राज्यों की सूची में पहले स्थान है. उसके बाद क्रम से हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का स्थान है.
10. a. कित्तूर कर्नाटक
कर्नाटक मंत्रिमंडल ने ‘मुंबई-कर्नाटक’ क्षेत्र को ‘कित्तूर कर्नाटक’ नाम देने का फैसला किया. इसमें सात जिले शामिल हैं. मंत्रिमंडल ने उत्तर कन्नड़, बेलगावी, धारवाड़, विजयपुरा, बगलकोट, गडाग और हावेरी जिलों वाले मुंबई-कर्नाटक क्षेत्र को कित्तूर कर्नाटक, नया नाम देने का फैसला किया है. कित्तूर का नाम बेलगावी जिले के ऐतिहासिक तालुका के नाम पर पड़ा है, जहां रानी चेनम्मा (1778-1829) का शासन था और जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation