जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है.
1.हाल ही में हिमाचल प्रदेश राज्य के 6 बार के किस पूर्व मुख्यमंत्री का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a. जयराम ठाकुर
b. वीरभद्र सिंह
c. शांता कुमार
d. प्रेम कुमार धूमल
2.हाल ही में देश का नया शिक्षा मंत्री निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. धर्मेंद्र प्रधान
b. अमित शाह
c. रविशंकर प्रसाद
d. सुशील मोदी
3.हाल ही में आंध्र प्रदेश और किस राज्य के सीमावर्ती ज़िलों में बढ़ते तनाव के चलते विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं (Hydel Power Projects ) पर पुलिस बलों को तैनात किया गया?
a. पंजाब
b. तमिलनाडु
c. असम
d. तेलंगाना
4.23 जुलाई को होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया है?
a. अजय ठाकुर और माना पटेल
b. बुला चौधरी और मिहिर सेन
c. सानिया मिर्जा और सुनील छेत्री
d. एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह
5.अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 टीम का नया कप्तान निम्न में से किसे नियुक्त किया है?
a. राशिद खान
b. नजीबुल्लाह जादरान
c. मोहम्मद नबी
d. नूर अली जादरान
6.खादी प्राकृतिक पेंट (Khadi natural paint) के ब्रांड एम्बेस्डर निम्न में से किसे बनाया गया है?
a. राजनाथ सिंह
b. नितिन गडकरी
c. अमिताभ बच्चन
d. अमित शाह
7.हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसके दिशानिर्देशों और प्रोविजन्स का पालन नहीं करने के लिए देश के कितने बैंकों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. 10
b. 12
c. 14
d. 16
8.निम्न में से किस राज्य सरकार ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला एक टाइगर कॉरिडोर विकसित करने की योजना बनाई है?
a. कर्नाटक
b. राजस्थान
c. तमिलनाडु
d. मध्य प्रदेश
उत्तर-
1.b. वीरभद्र सिंह
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का निधन हो गया. वे 87 साल के थे. वीरभद्र सिंह की राजनीतिक करियर काफी लंबा रहा है और वे 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे. वीरभद्र सिंह साल 1983 से 1990, 1993 से 1998, 1998 से 2003, 2003 से 2007 और 2012 से 2017 तक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. वीरभद्र सिंह का जन्म 23 जून 1934 को बुशहर रियासत के राजा पदम सिंह के घर में हुआ था.
2.a. धर्मेंद्र प्रधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट मंत्रीमंडल में 07 जुलाई 2021 को किये गये फेरबदल में पहले से पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और स्टील मंत्रालय संभाल रहे धर्मेंद्र प्रधान को अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने रमेश पोखरियाल 'निशंक' की जगह ली है. गौरतलब है कि निशंक ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 07 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था. वे पिछली मोदी सरकार में कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भी थे.
3.d. तेलंगाना
हाल ही में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सीमावर्ती ज़िलों में बढ़ते तनाव के चलते विभिन्न जलविद्युत परियोजनाओं (Hydel Power Projects ) पर पुलिस बलों को तैनात किया गया. आंध्र प्रदेश ने कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड में शिकायत की है कि तेलंगाना द्वारा बिजली उत्पादन हेतु श्रीशैलम परियोजना के जल का प्रयोग किया जा रहा है. कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड ने अपने हालिया आदेशों में तेलंगाना से बिजली उत्पादन बंद करने को कहा था. तेलंगाना सरकार द्वारा कृष्णा नदी प्रबंधन बोर्ड के आदेशों की अवहेलना के कारण तनाव पैदा हो गया है.
4.d. एमसी मैरीकॉम और मनप्रीत सिंह
छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे. इन खेलों में भारत की तरफ से पदक के सबसे बड़े दावेदारों में से एक पहलवान बजरंग पूनिया 08 अगस्त 2021 को समापन समारोह में भारतीय ध्वजवाहक की भूमिका निभाएंगे.
5.a. राशिद खान
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्पिनर राशिद खान को टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है. बोर्ड के चेयरमैन फरहान यूसुफजई ने कहा कि राशिद दुनियाभर में जाना पहचाना चेहरा हैं. राशिद इस समय आइसीसी की टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. साउथ अफ्रीका के तबरेज शमसी से 31 अंक पीछे हैं जो पहले स्थान पर काबिज हैं.
6.b. नितिन गडकरी
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी खादी प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एंबेसडर बन गये हैं. गडकरी ने कहा है कि वे युवा उद्यमियों को गोबर पेंट के उत्पा दन के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्यन से देशभर में इस पेंट को बढ़ावा देंगे. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गाय के गोबर से बनाया जाने वाला यह देश का पहला पेंट बनाने का संयंत्र है.
7.c. 14
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उसके दिशानिर्देशों और प्रोविजन्स का पालन नहीं करने के लिए देश के 14 बैंकों पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया है. RBI ने जिन 14 बैंकों पर जुर्माना लगाया है, उनमें बंधन बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्रेडिड सुइस एजी, इंडियन बैंक, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड, करुर वैश्य बैंक लिमिटेड, पंजाब एंड सिंध बैंक, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, भारतीय स्टेट बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड शामिल हैं. इन सभी बैंकों पर 50 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है.
8.b. राजस्थान
राजस्थान सरकार ने रणथंभौर टाइगर रिजर्व, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व और मुकुंदरा टाइगर रिजर्व को जोड़ने वाला एक टाइगर कॉरिडोर विकसित करने की योजना बनाई है. केंद्र सरकार ने हाल ही में रामगढ़ विषधारी अभयारण्य के निर्माण के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. यह अभयारण्य पूर्वोत्तर में रणथंभौर टाइगर रिजर्व और दक्षिणी तरफ मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व को जोड़ेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation