जागरण जोश. कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य भारत में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है?
a. हरियाणा
b. गुजरात
c. हिमाचल प्रदेश
d. असम
2. मेसेडोनिया द्वारा हाल ही में देश का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया है?
a. ग्रेट वेस्ट नेशन
b. यूटोपिया
c. एलडोराडो
d. उत्तरी मेसेडोनिया
3. केंद्र सरकार द्वारा कुंभ मेले के दौरान मौसम की जानकारी के लिए किस नाम से विशेष मोबाइल एप्प सेवा जारी की गई है?
a. कुंभ मेला मौसम सेवा
b. प्रयागराज मौसम सेवा
c. कुंभ मौसम पूर्वानुमान सेवा
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित में से किसे हाल ही में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
a. सचिन पायलट
b. अरविन्द गौड़
c. डॉ. सी पी जोशी
d. डॉ. आर के मदान
5. जीएसटी कम्पोजीशन योजना के तहत कारोबारियों को अप्रैल 2019 से कितनी राशि तक की छूट देने की घोषणा की गई है?
a. डेढ़ करोड़ रुपये
b. दो करोड़ रुपये
c. ढाई करोड़ रुपये
d. तीन करोड़ रुपये
6. निम्नलिखित में से किस नोबल पुरस्कार विजेता द्वारा हाल ही में श्वेत और अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होने का दावा किये जाने पर उनसे उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे 3 मानद सम्मान छीन लिए हैं?
a. रोबर्ट ह्यूम
b. बेन एडवर्ड
c. जेम्स वॉटसन
d. सैम बटलर
7. चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को कौन सा चुनाव चिन्ह दिया है?
a. क्रिकेट बैट
b. बाल्टी
c. पेन
d. चाबी
8. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है?
a. सु त्सेंग-चांग
b. आई यिंग वांग
c. हो रे मिन
d. वेंग उन मिन
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निम्न में से किस राज्य में बलांगिर-बिचुपाली रेल लाइन का उद्घाटन किया तथा सोनपुर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी?
a. तमिलनाडु
b. तेलंगाना
c. ओड़िशा
d. गोवा
10. निम्नलिखित में से किस फिल्म ने लॉस एंजिलस के सांता मोनिका स्थित बार्कर हैंगर में हुये 24वें क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड में चार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किये?
a. रोड
b. रोमा
c. उरी
d. ज़ीरो
11. मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की मानद सदस्यता कितने साल के लिए निलंबित कर दी है?
a. चार साल
b. सात साल
c. आठ साल
d. तीन साल
12. किस राज्य के डी. गुकेश 15 जनवरी 2019 को विश्व के दूसरे और भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए?
a. तमिलनाडु
b. पंजाब
c. कर्नाटक
d. असम
उत्तर:
1. b. गुजरात
विवरण: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों (सामान्य श्रेणी) को 10% आरक्षण दिए जाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद गुजरात द्वारा सबसे पहले इसे लागू किये जाने की घोषणा की गई.
2. d. उत्तरी मेसेडोनिया
विवरण: मेसेडोनिया ने अपने देश का नाम बदलकर उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य रख लिया है. मेडोनिया के इस निर्णय से ग्रीस के साथ उसका पिछले कई वर्षों से चला आ रहा विवाद समाप्त हो गया है.
3. a. कुंभ मेला मौसम सेवा
विवरण: कुंभ मेले के दौरान मौसम की जानकारी के लिए आज एक विशेष ऐप ‘कुंभ मेला मौसम सेवा’ के नाम से जारी किया गया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्द्धन ने यह ऐप जारी किया.
4. c. डॉ. सी पी जोशी
विवरण: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नाथद्वारा से विधायक डॉ. सी पी जोशी राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष होंगे.
5. a. डेढ़ करोड़ रुपये
विवरण: जीएसटी काउंसिल की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि कम्पोजीशन योजना के तहत 01 अप्रैल 2019 से एक करोड़ रुपये की यह सीमा बढ़कर डेढ़ करोड़ रुपये हो जाएगी.
6. c. जेम्स वॉटसन
विवरण: डीएनए संरचना की खोज में मदद के लिए नोबेल पुरस्कार से नवाज़े गए वैज्ञानिक जेम्स वॉटसन ने दावा किया था कि श्वेत व अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होती हैं, जिसके बाद उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे 3 मानद सम्मान छीन लिए हैं.
7. d. चाबी
विवरण: चुनाव आयोग ने शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को चुनाव चिह्न चाबी आवंटित किया है. उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे शिवपाल की नई पार्टी का पंजीकरण अक्टूबर 2018 को हुआ था.
8. a. सु त्सेंग-चांग
विवरण: सु त्सेंग-चांग ने ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है. ताईवानी नेता त्साई इंग-वेन ने हाल ही में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (डीपीपी) की पूर्व प्रमुख सु त्सेंग-चांग को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था.
9. c. ओड़िशा
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बलांगिर का दौरा किया जहाँ उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ तथा शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने बलांगिर-बिचुपाली रेल लाइन का उद्घाटन किया तथा सोनपुर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी.
10. b. रोमा
विवरण: रोमा नामक फिल्म ने लॉस एंजिलस के सांता मोनिका स्थित बार्कर हैंगर में हुये 24वें क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड में चार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किये. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म और सर्वश्रेष्ठ छायांकन के पुरस्कार मिले.
11. d. तीन साल
विवरण: महिलाओं पर की गई टिप्पणी को लेकर मुंबई के खार जिमखाना क्लब ने ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या की मानद सदस्यता तीन साल के लिए निलंबित कर दी है.
12. a. तमिलनाडु
विवरण: तमिलनाडु के डी. गुकेश 15 जनवरी 2019 को विश्व के दूसरे और भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गए. 12 साल, 7 महीने और 17 दिन के गुकेश ने यह उपलब्धि 17वीं दिल्ली इंटरनैशनल ओपन चेस टूर्नामेंट में तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म पाकर हासिल की. वहीं, सबसे युवा ग्रैंडमास्टर का रिकॉर्ड सर्गेई कार्जाकिन (12 वर्ष, 7 महीने) के नाम है.
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation