केंद्र सरकार ने 02 मई 2022 को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए पूर्व पेट्रोलियम सचिव तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में तरुण कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
तरुण कपूर हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस (IAS) अधिकारी हैं तथा उनकी इस पद पर नियुक्त दो साल की अवधि के लिए हुई है. पेट्रोलियम मंत्रालय की तरफ से 02 मई 2022 को इस संबंध में जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई. वरिष्ठ नौकरशाह हरि रंजन राव एवं आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
Retired IAS officer, ex- petroleum secretary Tarun Kapoor appointed as advisor to PM Modi
— ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/3FthIyAE8h#TarunKapoor #IAS #PMModi pic.twitter.com/oGrvgDVZxm
जानें कौन हैं तरुण कपूर?
वर्ष 1987 के आईएएस कैडर के अधिकारी तरुण कपूर हिमाचल प्रदेश के राजधानी शिमला से संबंध रखते हैं. बीते कई सालों से यह भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर थे.
बता दें प्रदेश सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा, वन, शहरी विकास जैसे विभागों में सेवाएं दे चुके हैं. उपायुक्त शिमला के पद पर भी तरुण कपूर सेवाएं दे चुके हैं.
हिमाचल कैडर से पहली बार किसी आईएएस अधिकारी को प्रधानमंत्री के सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी गई है.
उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन करने के बाद एमबीए किया. उन्हें प्रशासनिक सेवा में चुने जाने के बाद हिमाचल प्रदेश काडर मिला.
1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी तरुण कपूर हिमाचल प्रदेश एवं केंद्र में कई अहम पदों पर रह चुके हैं और उन्होंने पूरी ईमानदारी से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन किया.
तरुण हिमाचल में कुछ जिलों के डीसी भी रहे हैं. वे ऊर्जा सचिव भी रहे हैं. तरुण कपूर पेट्रोलियम सचिव के पद से सेवानिवृत्त हैं. वे दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation