विश्व आवास दिवस 2 अक्टूबर 2017 को विश्व भर में मनाया गया. यह दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ के नेतृत्त्व में मनाया जाता है. इस दिवस पर हमारे शहरों, कस्बों की स्थिति पर प्रकाश डाला जाता है और सभी को आश्रय प्रदान करने की आवश्यकता पर भी बल जाता है. इस दिवस का कार्य यह बताना भी है कि हमारे पास सभी शहरों और कस्बों के भविष्य को आकार देने की शक्ति और जिम्मेदारी है.
वर्ष 2017 के लिए विश्व आवास दिवस की थीम ‘हाउसिंग पॉलिसीस: अफोर्डेबल होम्स’ (Housing Policies: Affordable Homes) है.
विश्व आवास दिवस:
यह दिवस पहली बार वर्ष 1986 में मनाया गया था. विश्व आवास दिवस प्रत्येक वर्ष अक्टूबर माह के पहले सोमवार को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा मनाया जाता है. यह दिवस विश्व के सभी देशों को अपने शहरों तथा महानगरों को भविष्य में सुनियोजित तरीके से बदलने तथा बसाने की जिम्मेदारी याद दिलाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे विश्व भर में छोटे-बड़े शहरों और महानगरों में आवास की स्थिति, घटती जगह और सबको छत की आवश्यकता तथा मौलिक अधिकार को रेखांकित करने का उद्देश्य निहित है.
विश्व आवास दिवस का आयोजन पहली बार केन्या की राजधानी नैरोबी में हुआ था. इस दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं जिसके माध्यम से शहरीकरण की वजह से गरीबी तथा पर्यावरण की समस्या पर प्रभाव को परिलक्षित किया जाता है.
विस्तृत करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation