Hawaii's Mauna Loa: दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी करीब 4 दशक बाद फूटा, जानें इसके बारें में
Hawaii's Mauna Loa: दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी, मौना लोआ (Mauna Loa) हाल ही में फिर से फूटा है. मौना लोआ ज्वालामुखी अमेरिका के हवाई में स्थित है. यह इससे पहले वर्ष 1984 में फूटा था. जानें इसके बारें में

Hawaii's Mauna Loa: दुनिया का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी, मौना लोआ (Mauna Loa) हाल ही में फिर से फूटा है. मौना लोआ ज्वालामुखी अमेरिका के हवाई में स्थित है. यह इससे पहले वर्ष 1984 में फूटा था. युनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्विस के अनुसार, लावा अभी ज्वालामुखी के शिखर के भीतर है और अभी के लिए नीचे की ओर रहने वाले हवाईवासियों को खतरा नहीं है.
होनोलूलू में राष्ट्रीय मौसम सेवा का हवाला देते हुए फॉक्सवेदर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ज्वालामुखी से राख 45,000 फीट तक पहुंच गई है.
Hawaii's Mauna Loa began erupting on Sunday after being dormant for nearly 40 years, the longest quiet period in recorded history for the world's largest active volcano https://t.co/BN1fxbCnCy pic.twitter.com/S3VNYrouS9
— Reuters (@Reuters) November 29, 2022
फिलहाल कोई खतरा नहीं:
ज्वालामुखी के फटने के बाद हवाई के सबसे बड़े द्वीप के ऊपर का आकाश लाल रंग में दिखाई देने लगा था. हवाई की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार है लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अभी वहाँ रह रहे लोगों को कोई खतरा नहीं है. फिलहाल आसपास के लोगों को तैयार रहने को कहा गया है.
मौना लोआ है दुनिया का सबसे बड़ा सक्रीय ज्वालामुखी:
मौना लोआ प्रशांत महासागर में स्थित अमेरिका के हवाई द्वीप पर स्थित है. यह ज्वालामुखी प्रशांत महासागर के उस क्षेत्र में आता है जहाँ ज्वलामुखियों की सक्रियता की संभावना अधिक होती है.
मौना लोआ ज्वालामुखी पृथ्वी पर सबसे बड़ा सक्रीय ज्वालामुखी है. मौना लोआ सहित हवाई द्वीपों पर पांच सक्रिय ज्वालामुखी है. इससे पूर्व यह वर्ष 1984 में फूटा था, और लगातार 22 दिनों तक इससे लावा निकलता रहा था. साथ ही यह 1843 के बाद से 33 बार फूटा है.
मौना लोआ ज्वालामुखी के बारें में:
मौना लोआ पांच ज्वालामुखियों में से एक है जो साथ मिलकर हवाई के बड़े द्वीप का निर्माण करते है. यह हवाई द्वीपसमूह का सबसे दक्षिणी द्वीप है.
यह ज्वालामुखी किलाउआ ज्वालामुखी के ठीक उत्तर में स्थित है. इन ज्वालामुखियों में मौना के (Mauna Kea) सबसे ऊँचाई पर स्थित है. मौना लोआ प्रशांत महासागर से 13,679 फीट (4,169 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है.
मौना लोआ का शिखर, किलाउआ से लगभग 21 मील पश्चिम में स्थित है, जो एक छोटा ज्वालामुखी है जो 2021 से फूट रहा है.
भारत में ज्वालामुखी:
अंडमान द्वीप समूह पर स्थित बैरन द्वीप भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है. जो पोर्ट ब्लेयर से 140 किमी दूर है. इसके अतिरिक्त भारत में नारकोंडम, बाराटांग (अंडमान द्वीप समूह), डेक्कन ट्रैप्स, महाराष्ट्र, धिनोधर हिल्स, गुजरात, धोसी हिल, हरियाणा आदि ज्वालामुखी है.
इसे भी पढ़े:
PSLV-C54 ने EOS-06 और 8 नैनो सैटेलाइट को ऑर्बिट में स्थापित किया, जानें इसके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS