भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 64 अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए 27 दिसंबर 2011 को सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर का 64वां अर्द्धशतक बनाया.
सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के 185वें टेस्ट मैच में 64वां अर्द्धशतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के 63 अर्द्धशतक (156 टेस्ट मैचों में) के रिकार्ड को तोड़ा. 27 दिसंबर 2011 को ही भारत के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अपना 63वां अर्द्धशतक बनाया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के रिकार्ड की बराबरी की.
अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, एलन बॉर्डर और राहुल द्रविड़ के बाद सर्वाधिक अर्द्धशतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रिकी पोंटिंग (60), शिवनारायण चंद्रपॉल (56), जैक्स कैलिस और वीवीएस लक्ष्मण (दोनों 55) तथा स्टीव वॉ (50) हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation