29 अप्रैल 2015 को अंतरिक्ष और भूमि संसाधन विभाग (डीओएलआर) ने नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के साथ मिलकर एकीकृत जल प्रबंधन कार्यक्रम (आईडबल्यूएमपी) के अंतर्गत आने वाले जलीय क्षेत्र में सर्वेक्षण के लिए वेब जिओ पोर्टल सृष्टि तथा मोबाइल एप दृष्टि के विकास हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये.
समझौता ज्ञापन पर संदीप दवे (डीओएलआर के संयुक्त सचिव) और वी के डडवाल (एनआरएससी के निदेशक) द्वारा हस्ताक्षर किए गए. भूमि संसाधन विभाग (डीओएलआर) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत काम करता है जबकि राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के तहत कार्यरत है.
समझौता ज्ञापन के अनुसार एनआरएससी एवं इसरो, डीओएलआर के सहयोग से आवश्यक तकनीक का विकास करेंगे जिससे एकीकृत जल प्रबंधन का मूल्यांकन तथा उस पर निगरानी रखी जा सकेगी. इसका नाम भुवन जियो-वेब सृष्टि पोर्टल रखा जायेगा.
मोबाइल एप्पलिकेशन दृष्टि किसी भी क्षेत्र में हो रहे कार्यों को एकीकृत करेगा तथा भुवन पोर्टल के साथ मिलकर उसकी निगरानी भी करेगा.
दृष्टि प्रणाली
दृष्टि पोर्टल खराब दृश्यता में भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग और उड़ान भरने के लिए एक अत्याधुनिक विजुअल रेंज प्रस्तुत कर सकता है.
देश के किसी भी कोने से वेब आधारित स्वास्थ्य निगरानी तथा आंकडों का रख-रखाव भी इस प्रणाली का अहम भाग है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation