अंशुला कांत 25 जून 2015 को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की उप प्रबंध निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त की गई. अंशुला ने पी के गुप्ता का स्थान ग्रहण किया जिन्हें एसबीआई कैपिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया.
वर्तनाम में वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुंबई सर्किल की मुख्य महाप्रबंधक थी. वह वर्ष 1983 में प्रोबेशनरी अधिकारी के तौर पर एसबीआई से जुड़ी और उन्होंने बैंक में विभिन्न विभागों में काम किया.
इससे पहले, उन्होंने मुंबई सर्किल के 2 नेटवर्क का नेतृत्व किया जो गोवा राज्य और महाराष्ट्र राज्य में पुणे, सोलापुर, कोल्हापुर, सांगली, सतारा, नासिक, अहमदनगर, सिंधुदुर्ग और रत्नागिरि के जिले तक फैला है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation