भारतीय सेना के सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत गुहा को शांति स्थापना के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ पैनल का सदस्य 5 जून 2014 को नियुक्त किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) अभिजीत गुहा की नियुक्ति शांति स्थापना अभियानों और क्षेत्रीय सहयोग के लिए अवर-महासचिवों एच लेडसस और अमीराह हक द्वारा की गई.
अमेरिका के शांति और सुरक्षा विशेषज्ञ जेन होल ल्यूट को इस पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जेन होल ल्यूट ईराक के बाहर हुरिया शिविर निवासियों की पुर्नस्थापना के मामले में महासचिव के विशेष सलाहाकार भी हैं. पैनल के अन्य सदस्य दक्षिण अफ्रीका के मेजर जनरल माइकल फ्रायर, डेनमार्क के मेजर जनरल इब जोहानेस बेगर और कनाडा के वाल्टर डॉर्न हैं.
पैनल के कार्य
यह पैनल का कार्य, इस क्षेत्र (जहां शांति स्थापित किया जाना है.) में नई तकनीकों और आविष्कारों का इस्तेमाल किस तरह से किया जाए, इस वैश्विक संस्था को सलाह देना है. यह पैनल विभिन्न मिशनों का दौरा करेगा और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों, इसी तरह के क्षेत्रीय कार्यों को करने वाले सहयोगी संगठनों, सरकारी और गैरसरकारी शोध संस्थानों, थिंक टैंकों और संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में रुचि रखने वाले उद्यमी नेतृत्व के साथ व्यापक तौर पर विचार-विमर्श करेगा.
अभिजीत गुहा
अभिजीत गुहा ने शांति स्थापना अभियान विभाग में शांति स्थापना रणनीतिक साझेदारी कार्यालय के निदेशक के रूप में कार्य किया था. वह वर्ष 2010 से 2012 तक पूर्व सैन्य उप सलाहाकार भी रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation