रिपब्लिकन पार्टी ने भारतीय मूल के दो अमेरिकियों नीरज अंटानी तथा जनक जोशी को 18 जून 2015 को पार्टी में अहम पदों पर नियुक्त किया है.
उनकी यह नियुक्ति सामुदायिक नेताओं को पार्टी में शामिल करने की अनिवार्यता के तहत की गयी है. ओहायो राज्य के विधायक नीरज अंटानी और कोलेरेडो के विधायक जनक जोशी को 'वर्ष 2015-16 फ्यूचर मेजोरिटी प्रोजेक्ट ऑफ द रिपब्लिक पार्टी’ (एफएमपी ) के बोर्ड में नियुक्त किया गया है. ओकलाहोमा प्रतिनिधि सभा के पूर्व स्पीकर टीडब्ल्यू शेनोन को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
नीरज अंटानी यूनिवर्सिटी ऑफ़ डेटन स्कूल ऑफ़ लॉ के छात्र हैं, इससे पहले उन्होंने ओहिओ स्टेट यूनिवर्सिटी से राजनितिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. वे वर्ष 2014 में 23 वर्ष की आयु में हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिवज़ के सबसे कम उम्र के सदस्य बने.
जनक जोशी वर्ष 2011 से कोलराडो हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिवज़ के सदस्य हैं. उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से इंटरनल मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी तथा ऑक्यूपेशनल मेडिसिन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
फ्यूचर मेजोरिटी प्रोजेक्ट
फ्यूचर मेजोरिटी प्रोजेक्ट राज्य स्तर पर विभिन्न समुदायों से रिपब्लिकन उम्मीदवारों की नियुक्ति, प्रशिक्षण और चयन पर काम करता है, ताकि अमेरिका में जनसंख्या में विविधता को देखते हुए लोगों को बेहतर प्रतिनिधित्व दिया जा सके.
वर्ष 2013-14 में एफएमपी ने सैंकड़ों नए उम्मीदवारों की नियुक्ति की थी तथा कार्यालय के लिए 43 नए नेताओं का चयन किया था. इस बार एफएमपी का लक्ष्य 250 नए एवं विविधता वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति करना तथा इनमें से 50 लोगों को कार्यालय के लिए चयनित करना है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation