अमेरिका के तैराक रेयान लोश्टे ने विश्व तैराकी चैंपियनशिप- 2013 में 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले का स्वर्ण पदक 2 जुलाई 2013 को जीता. रेयान लोश्टे का यह पुरुषों की 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में लगातार तीसरी (स्वर्ण पदक) जीत है. उन्होंने एक मिनट 54.98 सेकेंड का समय लिया. लोश्टे वर्ष 2011 में बनाए गए 1 मिनट 54.00 सेकेंड के विश्व रिकार्ड से मात्र एक सेकेंड पीछे रहे. जापान के कोसूके हैगिनो को रजत पदक और ब्राजील के तियागो परेरा कोकांस्य पदक प्राप्त हुआ. लोश्टे हमवतन माइकल फेल्प्स के 200 मीटर मेडले का विश्व खिताब जीतने के बाद यह कारनामा करने वाले दूसरे तैराक हैं. फेल्प्स ने 2003, 2005 और 2007 में स्वर्ण पदक जीते थे.
डेनमार्क की रिकी पैडरसन ने महिलाओं की 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल में दो मिनट 19.11 सेकेंड का समय लेकर विश्व रिकार्ड बनाया. रिकी पैडरसन ने अमेरिका की रेबेका सोनी के लंदन ओलंपिक में बनाए दो मिनट 19.59 सेकेंड के रिकार्ड को पीछे छोड़ा था.
चीन की लियू जिगे ने महिलाओं की 200 मीटर बटर फ्लाई स्पर्धा का स्वर्ण पदक दो मिनट 04.59 सेकेंड में जीता.
विदित हो कि विश्व तैराकी चैंपियनशिप- 2013 का आयोजन बार्सीलोना में 19 जुलाई से 4 अगस्त 2013 के मध्य किया जाना है. यह प्रतियोगिता प्रति दो वर्ष बाद आयोजित की जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation