केंद्र सरकार ने अरुंधती भट्टाचार्य को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया. वह भारतीय स्टेट बैंक की पहली महिला प्रबंध निदेशक हैं. अरुंधती भट्टाचार्य ने दिवाकर गुप्ता का स्थान लिया. अरुंधती भट्टाचार्य द्वारा इस पद पर अपनी सेवानिवृति 31 मार्च 2016 अथवा अगले आदेश जो भी पहले हो तक बना रहना निर्धारित है. भारतीय स्टेट बैंक ने यह जानकारी 3 अगस्त 2013 को दी.
अरुंधती भट्टाचार्य
• इससे पूर्व भट्टाचार्य बैंक की मर्चेन्ट बैंकिंग इकाई, एसबीआई कैपिटल के प्रबंध निदेशक थीं.
• एसबीआई में तीन दशकों के अनुभव के साथ भट्टाचार्य क्रेडिट, ट्रेजरी, फॉरेक्स और खुदरा परिचालन के साथ विभिन्न जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं.
• वह वर्ष 1977 में भारतीय स्टेट बैंक से जुड़ी थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation