आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री एन किरन कुमार रेड्डी ने राज्य मंत्रिमंडल में 39 मंत्रियों को शामिल किया. आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन ने हैदराबाद में राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ 1 दिसंबर 2010 को दिलायी.
पूर्व मुख्यमंत्री के रोसैय्या के मंत्रिमंडल में शामिल 28 मंत्रियों के साथ 11 नये मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वाईएस जगनमोहन रेड्डी के चाचा वाईएस विवेकानंद रेड्डी को भी मंत्री बनाया गया. 39 मंत्रियों में से 16 तेलंगाना, 15 तटीय क्षेत्रीय और 8 रायलसीमा क्षेत्र से हैं.
ज्ञातव्य हो कि वाईएस जगमोहन रेड्डी ने 29 नवंबर 2010 को कडप्पा लोक सभा सीट और कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था. वाईएस जगमोहन रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व और दिवंगत मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी के पुत्र हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation