कंप्यूटर क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आइबीएम ने एक ऐसा चिप विकसित किया है जो मानव मस्तिष्क की तर्ज पर काम करता है. कंपनी ने 18 अगस्त 2011 को इस चिप को प्रदर्शित किया. आइबीएम के शोधकर्ताओं ने इस चिप की मूल संरचना विकसित कर ली है और यह मानव मस्तिष्क की तरह काम कर सकता है.
आइबीएम के शोधकर्ताओं के अनुसार तंत्रिका जीव विज्ञान से प्रेरित होकर चिप में डिजिटल सिलिकान परिपथ का प्रयोग किया गया है और इसके दो प्रारूपों का परीक्षण किया गया. कोर नाम के इन दो चिप का सामान्य कामकाज में सफलतापूर्वक प्रयोग भी किया गया. आइबीएम शोध के परियोजना प्रमुख धर्मेन्द्र मोढ़ा के अनुसार इस चिप के इस्तेमाल से कंप्यूटर की क्षमता में वृद्धि होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation