आइवरी कोस्ट के स्ट्राइकर डिडिएर ड्रोग्बा ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा 8 अगस्त 2014 को की. 36 वर्षीय ड्रोग्बा ने अपने देश की तरफ से तीन विश्व कप में हिस्सा लिया. 12 वर्षों में 104 बार खेलते हुए उन्होंने कुल 65 गोल किए.
डिडिएर ड्रोग्बा ने अपना आखिरी मैच ब्राजील में हुए फीफा विश्व कप 2014 में खेला जहां उन्होंने 24 जून 2014 को ग्रीस के खिलाफ आइवरी कोस्ट की तरफ से आखिरी बार मैच खेला.
डिडिएर ड्रोग्बा
• उन्होंने अफ्रीकन कप ऑफ नेशंस के दो संस्करणों में खेला.
• वे चेल्सिया के लिए क्लब फुटबॉल खेलते थे. चीन और तुर्की वाले सत्र में अनुपस्थित रहने के बाद जुलाई 2014 में वे इससे फिर से जुड़ गए.
• उन्होंने तुर्की के गलाटासारे साइड को छोड़ने के बाद एक वर्ष के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया.
• वे दो बार अफ्रीकन फुटबॉलर ऑफ द ईयर रह चुके हैं.
• डिडिएर ड्रोग्बा ने अपनी राष्ट्रीय टीम की आठ वर्ष तक कप्तानी की है और अपनी टीम को फुटबॉल के विश्व मंच पर स्थापित करने में मदद की है.
• वर्ष 2006 में जर्मनी में आयोजित फीफा विश्व कप में सबसे पहली बार आइवरी कोस्ट ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation