केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) में 5 प्रतिशत की प्रदत्त इक्विटी पूंजी और स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी) में 1.02 प्रतिशत की प्रदत्त इक्विटी पूंजी के विनिवेश को 11 जुलाई 2013 को मंजूरी दी. इसका उद्देश्य सिक्यूरिटी कन्ट्रैक्ट (रेग्युलेशन) नियम (एससीआरआर) के तहत केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के इन उद्यमों को सार्वजनिक हिस्सेदारी के तौर तरीकों के परिपालन के तहत लाना है. सिक्यूरिटी कन्ट्रैक्ट (रेग्युलेशन) नियम (एससीआरआर) के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की सूचीबद्ध कंपनियों को कुल प्रदत्त पूंजी का कम से कम 10 प्रतिशत सार्वजनिक हिस्सेदारी के तहत रखना है.
भारतीय पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी)
भारतीय पर्यटन विकास निगम 1966 में अस्तित्व में आया और तब से निगम देश में पर्यटन विकास, संवर्धन तथा विस्तार के कार्य में लगा है. निगम देश के विभिन्न स्थानों में होटल और रेस्तरां चलाता है. आईटीडीसी मुम्बई तथा दिल्ली स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है. 31 मार्च 2013 को निगम की इक्विटी पूंजी 85.77 करोड़ रूपए की थी जिसमें से 92.11 प्रतिशत इक्विटी भारत सरकार के पास है.
स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एसटीसी)
एसटीसी को कंपनी कानून 1956 के तहत वर्ष 1956 में पूर्वी यूरोपीय देशों के साथ व्यापार करने हेतु बनाया गया था. एसटीसी मुंबई स्टॉक एक्सचेंज तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध है. 31 मार्च 2012 को इसकी इक्विटी पूंजी 60 करोड़ रूपए की थी और इसमें 91.02 प्रतिशत इक्विटी भारत सरकार के पास है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation