अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा 4 जून 2014 को जारी ‘एकदिवसीय टीम रैंकिंग’ में भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे स्थान पर रही. प्रथम एवं द्वितीये स्थान पर क्रमशः आस्ट्रेलिया एवं श्रीलंका की टीमें रही.
आईसीसी के इस रैंकिंग के पूर्व जारी निवर्तमान ‘एकदिवसीय टीम रैंकिंग’ में भारतीय क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर थी. वर्तमान एकदिवसीय टीम रैंकिंग में श्रीलंका और भारत के हालांकि बराबर (112-112) अंक हैं, लेकिन दशमलव गणना के आधार पर श्रीलंका भारत से आगे है.
आईसीसी द्वारा जारी एकदिवसीय टीम रैंकिंग सूची
1. आस्ट्रेलिया (115 अंक)
2. श्रीलंका (112 अंक)
3. भारत (112 अंक)
4. दक्षिण अफ्रीका (109 अंक)
5. इंग्लैंड (109 अंक)
6. पाकिस्तान (100 अंक)
7. न्यूजीलैंड (98 अंक)
8. वेस्टइंडीज (94 अंक)
9. बांग्लादेश (73 अंक)
10. जिम्बाब्वे (61 अंक)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation